दिवाली से पहले मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा; खाद पर नहीं बढ़ेगा एक भी रुपया
Anurag Thakur Press Conference Modi Government Big Gift to Farmers: देश के किसानों को दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग की ओर से बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा गया है कि खाद पर केंद्र सरकार एक भी रुपया नहीं बढ़ाएगी। इसके अलावा कृषि भूमि को सिंचाई योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा एनबीएस के तहत किसानों को फर्टिलाइजर सब्सिडी दी जाएगा।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले लिए गए। इनमें से सबसे बड़ा फैसला देश के किसानों को लेकर रहा। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि देशभर में खाद की कीमतों में एक भी रुपया नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खाद की सब्सिडी भी किसानों को लगातार जारी रहेगी। लिहाजा खाद की कीमतों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
अनुराग ठाकुर बोले- सरकार किसानों की हितैशी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैशी और हमदर्द रही है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में खाद की कीमतें बढ़ गई हैं, लेकिन हमारे किसानों पर इसका जरा भी बोझ नहीं बढ़ेंगा। बताया कि एक अक्टूबर 2023 से लेकर अगले साल 31 मार्च तक किसानों को पूर्व की तरह सब्सिडी दी जाएगी। सरकार की ओर से फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों पर रबी सीजन 2023-2024 के लिए पोषक तत्व (न्यूट्रीएंट बेस्ड सब्सिडी) आधारिक सब्जिडी प्रदान की जा रही है।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.