TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

भारतीय दूतावासों पर भारत विरोधी नारेबाजी से लेकर हमले तक… दुनिया के इन देशों में है खालिस्तानियों का नेटवर्क

Khalistanis network in these countries of world: कनाडा में आज खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन की बात कही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर जुटेंगे और प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को लेकर भारतीय दूतावास के बाहर हिंसा की आशंका जताई गई है। इसे लेकर भारतीय राजनयिकों को अलर्ट किया गया है। […]

Khalistanis network in these countries of world: कनाडा में आज खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन की बात कही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर जुटेंगे और प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को लेकर भारतीय दूतावास के बाहर हिंसा की आशंका जताई गई है। इसे लेकर भारतीय राजनयिकों को अलर्ट किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियां तेज हो गईं हैं। भारत के बाहर कुछ देशों में खालिस्तानी आतंकियों का जहर उगलना जारी है। पिछले कुछ महीनों में ही विदेशों में खालिस्तानी आतंकियों की बर्बरता सामने आई है। आइए, जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों में हुए खालिस्तानी आतंकियों के हमले के बारे में...। जुलाई 2023: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कांसुलेट पर हमला किया गया। हालांकि गनीमत रही कि हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मार्च 2023: सैन फ्रांसिस्को में ही जुलाई से पहले मार्च में खालिस्तानी आतंकियों ने भारतीय कांसुलेट पर हमला किया था। मार्च में हुए खालिस्तानी हमले के बाद आस्ट्रेलियाई सरकार ने ब्रिस्बेन में भारतीय कांसुलेट बंद कर दिया था। मार्च में ही खालिस्तानी आतंकियों ने ब्रिस्बेन में भारतीय कांसुलेट को निशाना बनाने के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर पर हमला किया था। इस दौरान उच्चायोग पर खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की गई थी। खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की गई थी। फरवरी 2023: आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय कांसुलेट को निशाना बनाया था। आतंकियों ने भारतीय कांसुलेट पर खालिस्तानी झंडा भी लगा दिया था। अगस्त 2022: आतंकियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कांसुलेट की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे। जनवरी 2021: रोम में खालिस्तानी आतंकियों ने भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ की थी। दूतावास पर खालिस्तानी झंडा भी लगाया था। दिसंबर 2020: खालिस्तानी आतंकियों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की थी।

दुनिया में कहां-कहां फैला है खालिस्तानी नेटवर्क?

दुनिया में 9 देशों में खालिस्तानी आतंकियों का नेटवर्क फैला हुआ है। इनमें केटीएफ यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स और बीकेआई यानी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुर्गे शामिल हैं।
  • यूरोपिय संघ में BKI का नेटवर्क फैला है। यहां BKI के मुख्य आतंकी सतनाम सट्टा, परमिंदर खैरा छिपा हुआ है।
  • नेपाल में भी BKI का नेटवर्क फैला है। BKI का मुख्य आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी यहां छिपा हुआ है।
  • अमेरिका में BKI का हरजोत सिंह छिपा है।
  • यूएई में भी BKI आतंकियों का नेटवर्क है। यहां आतंकी तरसेन सिंह संधू छिपा है।
  • कनाडा में KTF और BKI दोनों का नेटवर्क है। यहां अर्शदीप सिंह, हरदीप सिंह निज्जर, लखबीर सिंह लांडा छिपे हुए हैं।
  • पाकिस्तान में KTF और BKI दोनों के आतंकी हैं। इनमें बिलाल, हरिवंदर सिंह रिंदा, बाधवा सिंह बब्बर शामिल है।
  • फिलीपींस में भी KTF और BKI का नेटवर्क है। मुख्य आतंकियों में मनप्रीत सिंह पीता, मनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह और यदविंदर सिंह शामिल है।
  • आस्ट्रेलिया में KTF का आतंकी गुरजंत सिंह छिपा है।
  • भारत में KTF का आतंकी लकी खोखर और गगनदीप सिंह मौजूद है।

क्या है KTF और BKI?

बब्बर खालसा इंटरनेशल के आतंकी जगतार सिंह ने मार्च 2011 में खालिस्तान टाइगर फोर्स का गठन किया था। बता दें कि जगतार सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल था, जिसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बब्बर खालसा इंटरनेशनल का गठन 1980 के दशक की शुरुआत में की गई थी। पाकिस्तान में रहने वाले बाधवा सिंह ने इस आतंकी संगठन को बनाया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.