‘वो मेरे लिए मर चुकी, मैं मुर्दे से क्या बात करुं’; पाकिस्तान से लौटी अंजू के पिता ने खुद को कमरे में बंद किया
Anju Aka Fatima
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर
Anju Fatima Father Gaya Prasad Statement: पाकिस्तानी युवक के प्यार में पड़कर भारत छोड़ दिया और पाकिस्तान चली गई। वहां जाकर नसरुल्लाह से शादी करने अंजू फातिमा बन गई। अचानक उसे बच्चों की याद सताने लगी और उसे वतन लौटने की कोशिशें जारी की, जो रंग लाई और बुधवार को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते अंजू भारत लौट आई। अंजू को उसका पाकिस्तानी पति नसरुल्ला वाघा बॉर्डर तक छोड़कर गया है। इसके बाद अटारी पहुंची अंजू ने अपने माता-पिता के घर जाने और अपने बच्चों से मिलने की बात कही है। हालांकि अभी उससे देश की सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हैं, लेकिन वह अपने मां-बाप के घर जाना चाहती है, लेकिन अंजू के पिता गया प्रसाद उससे मिलना तो दूर उसे देखना तक नहीं चाहते। उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है।
पिता नाम लेते ही झल्लाने लगे और बोले...
अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बोना गांव मे रहते है। अंजू का बचपन पिता गया प्रसाद के साथ इसी गांव में बीता। अंजू के पाकिस्तान से लौटने के बाद News24 ने उसके पिता से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वहीं जब इस मुद्दे पर ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में अंजू की एंट्री बैन है। पहले किसी के प्यार में पड़ कर अपने पति-बच्चों को छोड़कर चली गई। अब अचानक उसे बच्चों की याद आना संदिग्ध लग रहा है। किसी तरह फोन पर अंजू के पिता गया प्रसाद से बात हुई तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि मैं उसका नाम नहीं सुनना चाहता। वह मुर्दों के शहर गई। मेरे लिए वो मर चुकी है। मैं जिंदा लोगों के देश भारत मे रहता हूं। मेरे लिए वो बेटी मर गई, अब मैं उस मुर्दे से क्या बात करूं। अगर वह मुर्दा नहीं होती तो मुर्दों के देश में नहीं जाती।
जुलाई 2023 में पाकिस्तान गई थी अंजू
अंजू के पिता ने कहा कि मैं जीवनभर बेटियों के लिए सतर्क रहा, लेकिन अब ऐसा कदम उठा लिया तो एक बाप क्या कर सकता है। मेरी बच्ची को शैतान लकड़बग्घा टांग कर ले गया, इसमें मेरा क्या कसूर है। वह खुद रोकते-रोकते लकड़बग्घा के सामने चली गई। अब जो हो रहा है भुगते, मैं इसमें क्या कर सकता हूं। गत 25 जुलाई 2023 को अंजू ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। जांच में सामने आया था कि वह साल 2019 में फेसबुक पर नसरुल्लाह की दोस्त बनी थी। अंजू वीजा लेकर सप्ताहभर के लिए पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटी। हालांकि पति अरविंद लौटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन अंजू ने बच्चों की अनदेखी करके अपने प्यार को तवज्जो दी। वापव नहीं लौटने पर अरविंद ने अंजू पर केस भी दर्ज करवा दिया, पर अंजू को कोई फर्क ही नहीं पड़ा। अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपना धर्म बदल लिया। दुनिया के सामने नाम फातिमा बनकर आई।
बच्चे अंजू की शक्ल नहीं देखना चाहते
वहीं अंजू का पति भी उसका नाम सुनते ही भड़क गया और कहा कि उसे उसके बारे में कुछ नहीं पता है। दरअसल, अंजू के पहले पति अरविंद ने उससे रिश्ता तोड़ लिया है। उसका कहना है कि बच्चे उससे मिलना नहीं चाहते। वह अपने बच्चों को संभाल रहा है और अकेले संभाल सकता है। उन्हें ऐसी मां की जरूरत नहीं, जो अपने प्रेमी के लिए उन्हें छोड़कर चली गई और अब उनसे मिलने के बहाने देश वापस लौटना चाहती है। ऐसी औरत पर विश्वास नहीं किया जा सकता। यह सरकार और पुलिस को देखना चाहिए कि वह अब पाकिस्तान से भारत किसलिए आ रही है? बड़ी बेटी अंजू की शक्ल भी नहीं देखना चाहती है। मैं और मेरे बच्चे उसके बिना खुश हूं। हमें उससे अब कुछ लेना देना नहीं। उसे कई बार अपने घर परिवार के पास लौटने के लिए कहा था। मिन्नतें की थीं, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। अब अचानक उसे बच्चे याद आ गए, पता नहीं क्या स्वार्थ होगा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.