TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

8 जिंदगियां लीलने वाले नरसिम्हा स्वामी मंदिर हादसे का असली सच; जानें दीवार कैसे बनी जानलेवा?

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आज सुबह हुए हादसे की वजह सामने आ गई है। हादसा भारी बारिश के कारण हुआ है, लेकिन मंत्री ने हादसे की गहन जांच के आदेश दिए हैं, ताकि पता चले कि मानवीय गलती से तो हादसा नहीं हुआ? आइए हादस की इनसाइड स्टोरी पढ़ें...

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आज अलसुबह श्री वरहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान 20 फीट लंबी अस्थायी दीवार ढह गई, जिसके मलबे के नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल हुए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद, NSRF, SDRF मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। राज्य की गृह और आपदा प्रबंधन मंत्री वंगलापुड़ी अनिता भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।  

हादसा इस वजह से हुआ

विशाखापत्तनम के बंदोबस्ती विभाग के प्रमुख सचिव विनय चैन ने कहा कि हादसा होने का कारण निर्धारित करना अभी जल्दबाजी होगी। प्रथम दृष्टया, हादसे का कारण भारी बारिश लगा रहा है, क्योंकि अलसुबह 2.30 से 3.30 बजे के बीच भारी बारिश हुई थी, जिस वजह से हो सकता है कि दीवार की नींव कमजोर हो गई और दबाव पड़ने से वह ढह गई। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और बताया कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत से गहरा दुख पहुंचा है। भारी बारिश के कारण हुई यह घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। जिला कलेक्टर और SP से बात की है और घायलों को हरंसभव मदद उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। खुद भी हालातों पर लगातार बारीकी से नजर रख रहा हूं। यह भी पढ़ें: हिडन कैमरे से टीचर देखता था छात्राओं के वीडियो! UP के बस्ती से सामने आया फुटेज पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर दुख और सदमा व्यक्त किया। उन्होंने इसे हृदय विदारक घटना बताते हुए कहा कि बेहद दुखद हादसा है। भगवान के दिव्य रूप को देखने आए श्रद्धालुओं को इस तरह से अपनी जान गंवानी पड़ी। भाजपा के पूर्व MLC माधव ने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। सरकार घटना की जांच करेगी और पीड़ितों को मुआवजा देगी।  


Topics:

---विज्ञापन---