TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

अनंतनाग में छठे दिन भी ऑपरेशन जारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरा, अब तक 3 आतंकी ढेर

Anantnag Encounter Indian Army Operation : कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज लगातार छठे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों में अबतक 3 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अभी की दो से तीन आतंकियों के वहां छिपे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इसमें इस हमले का […]

Anantnag Encounter Indian Army Operation : कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज लगातार छठे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों में अबतक 3 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अभी की दो से तीन आतंकियों के वहां छिपे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इसमें इस हमले का मास्टमाइंड और लश्कर का 10 लाख के इनामी आतंकी उजैर भी शामिल है। सुरक्षाकर्मियों ने उजैर समेत सभी आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है और ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है सुरक्षाकर्मी आज इन आतंकियों का खात्मा कर देंगे। सेना आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने के लिए ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से जवाब दे रही है। कोकेरनाग इलाके में जिस जगह पर आतंकी छिपे हुए हैं वो ऊंचाई वाला जगह है और वहां घना जंगल है। साथ ही वहां पर कई गुफानुमा ठिकाने भी हैं जिसमे आतंकी छिपे हुए हैं। लिहाजा सुरक्षाकर्मियों को उन आतंकियों को कब्र तक पहुंचानें में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस ऑपरेशन को 100 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका। यह ऑपरेशन कश्मीर में सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले सैन्य अभियानों में से एक है। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार का कहना है कि घेरे गए आतंकवादियों पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। दरअसल आतंकी जिस गुफा में छिपे हैं इसका पता लगाना एक बड़ा चैलेंज है। आतंकियों के लोकेशन को पाने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार गोलीबारी कर रहे है। आतंकियों के ठिकाने का पता लगाने के ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।  आपको बता दें कि अनंतनाग के कोकरनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट समेत चार लोगों को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---