TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

पीएम मोदी के भाषण पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट, बताया संसद के इतिहास का दिलचस्प सबक

Aanand Mahindra Praises PM Modi : महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशा की है। उन्होंने कल नए संसद भवन में हुए विशेष सत्र को लेकर वतर्मान पल को ऐतिहासिक क्षण बताया, साथ ही नवगठित राष्ट्र की बात करते हुए ट्विटर (X) पर एक ट्वीट किया। पीएम मोदी का भाषण […]

Anand Mahindra praises pm modi on twitter
Aanand Mahindra Praises PM Modi : महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशा की है। उन्होंने कल नए संसद भवन में हुए विशेष सत्र को लेकर वतर्मान पल को ऐतिहासिक क्षण बताया, साथ ही नवगठित राष्ट्र की बात करते हुए ट्विटर (X) पर एक ट्वीट किया।

पीएम मोदी का भाषण संसद के इतिहास का दिलचस्प सबक

आनंद महिंद्रा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्विटर(X) पर एक ट्वीट में लिखा, पीएम मोदी के भाषण पर हमारी नजर है, यह हमारी संसद के ऐतिहासिक इतिहास का दिलचस्प सबक है। जिसने एक नवगठित राष्ट्र से लेकर विश्व-निर्माता बनने की कगार पर पहुंचने तक सब कुछ देखा है।

पीएम मोदी ने नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सदन में संसद भवन की आठ दशक की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया। मोदी ने जवाहर लाल नेहरू को कोट करते हुए कहा, नेहरू जी ने कहा था.. आधी रात को जब दुनिया सो रही होगी, तब भारत आजादी के लिए जाग जाएगा। नेहरू जी की 'फ्रीडम एट मिडनाइट' हमें प्रेरणा देती है। वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी को भी याद किया और कहा इसी सदन में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन यह देश रहेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कल सदन में वर्तमान को, भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.