Amritpal Singh in Dibrugarh Central Jail: असम के डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां की एक सेल में मोबाइल फोन, स्पाई कैमरा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। खास बात यह है कि यह सब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सेल से बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह जेल के अंदर से ही अपना नेटवर्क चला रहा था। हालांकि संवेदनशील मामला होने के चलते पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर रही है।
धरपकड़ के लिए जेल में लगाए गए एडिशन कैमरे
जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग डिब्रूगढ़ जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कुछ चुनिंदा प्वाइंट पर कैमरे सेटअप किए गए। इनकी फुटेज के आधार पर जेल में अलग-अलग जगह छापेमारी की गई। छापेमारी में शनिवार को सेल से पेन ड्राइव, स्पाई कैमरा, स्पीकर, स्मार्टवॉच, कीपैड फोन और ब्लूटूथ हेडफोन बरामद हुआ है।
जेल के अंदर से किन लोगों को किया गया फोन
सूत्रों के अनुसार पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। जेल से किन लोगों को फोन किए गए उनकी एक पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है। बरामद पैन ड्राइव में क्या है फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि अमृतपाल सिंह अपने 9 सहयोगियों के साथ डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में बंद है। सभी लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत केस चल रहा है। बता दें अमृतपाल सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का आरोप लग चुका है।