TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

‘डरती नहीं सरकार, हम चर्चा के लिए तैयार…’, लोकसभा में बोले गृहमंत्री शाह, अधीर-खड़गे को लिखी चिट्ठी

Manipur Issue:  संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को लिखा है कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा, ‘विपक्ष को सहयोग में कोई दिलचस्पी नहीं […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 26, 2023 12:21
Share :
Amit Shah

Manipur Issue:  संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को लिखा है कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा, ‘विपक्ष को सहयोग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें न तो दलितों में दिलचस्पी है, न ही महिलाओं के कल्याण में, इसलिए उनकी नारेबाजी बहुत स्पष्ट है। मैं फिर से कहना चाहता हूं कि मैंने दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को लिखा है कि मैं मणिपुर पर विस्तृत बहस के लिए तैयार हूं। सरकार को कोई डर नहीं है और जो भी चर्चा करना चाहता है उसका स्वागत है।

अमित शाह ने कहा, ‘हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हमें चुनाव में जाना है और लोग आपको देख रहे हैं। मणिपुर के इस संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए अनुकूल माहौल बनाएं।’

गृह मंत्री ने विपक्ष से मांगा सहयोग

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को लिखा पत्र साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी दलों से सहयोग चाहती है। मुझे उम्मीद है कि सभी दल इस महत्वपूर्ण मुद्दे को सुलझाने में सहयोग करेंगे।

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटा विपक्ष

अमित शाह की यह टिप्पणी उस खबर के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि विपक्षी INDIA गठबंधन के कुछ दल मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बोलने के लिए मजबूर करने के प्रयास में लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस ला सकते हैं।

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि विपक्ष इस मामले पर बहस शुरू करने से पहले मणिपुर मुद्दे पर प्रधान मंत्री के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के प्रयासों के बावजूद, कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

मणिपुर में अब 160 से अधिक की गई जान

मणिपुर में हिंसा जारी है। 3 मई को जातीय हिंसा फैलने के बाद से अब तक 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। 60 हजार से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Manipur Issue: अचानक बेहोश होकर गिर पड़े कम्युनिस्ट नेता डी राजा, कर रहे पत्रकारों से बात

First published on: Jul 25, 2023 08:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version