ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने कोलकाता जाएंगे अमित शाह, चार राज्यों के सीएम होंगे शामिल
amit shah
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाएंगे। अमित शाह की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ही महानगर पहुंच जाएंगे।
सुबह 11 बजे से होगी मीटिंग
यह बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में सुबह 11 बजे से होगी। बैठक दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चलेगी। राज्य सचिवालय नबान्न के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष कई मांगें रख सकती हैं।
चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
पूर्वी सुरक्षा क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री राज्य की समस्याओं पर अपने विचार रखेंगी। बैठक के बाद अमित शाह व ममता बनर्जी के बीच अलग से मीटिंग हो सकती है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के अलावा चार पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे।
बीएसएफ अधिकारियों से भी करेंगे मीटिंग
इनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इस बैठक के बाद शाह बीएसएफ अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.