TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने काले कपड़ों में प्रदर्शन पर कांग्रेस को घेरा

नई दिल्ली: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी सांसदों को विजय चौक पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर […]

नई दिल्ली: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी सांसदों को विजय चौक पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ता काले कपड़ों में नजर आए। बीजेपी ने अब इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरा है। वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्रदर्शन पर कहा, कांग्रेस ने आज के दिन काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जबकि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था। कांग्रेस आज प्रदर्शन कर संदेश देना चाहती है कि वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और तुष्टीकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते उन्हें कानून को सहयोग देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ता रोज प्रदर्शन करते हैं। मेरा मानना है कि कांग्रेस ने आज के विरोध प्रदर्शन से तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ाया है। आज ED ने किसी को तलब नहीं किया, फिर भी उन्होंने प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आचरण निंदनीय वहीं दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज भारत की आस्था को अपमानित करने वाला कांग्रेस का आचरण अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी कई दिनों से आंदोलन कर रही है। अब तक वे सामान्य कपड़ों में प्रदर्शन कर रहे थे। आज कांग्रेसियों ने काले कपड़ो में जो प्रदर्शन किया है यह रामभक्तों का अपमान है।


Topics:

---विज्ञापन---