TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी! श्रद्धालु आसान स्टेप्स में करें आवेदन

इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए कल से आवेदन शुरू हो रहे हैं। इस बार अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं, तो इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक मानी जाती है। हर साल देश भर से हजारों तीर्थयात्री इस यात्रा में हिस्सा लेते हैं। 2025 में अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। इस साल रजिस्ट्रेशन यह अधिकृत बैंकों और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जाएगी। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है। जानिए यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या रहेगा।

कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू की जाने वाली थी, लेकिन आज सरकारी छुट्टी होने की वजह से इसकी तारीख को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही SASB की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं। इसके लिए 13 से 70 साल तक के लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ये भी पढ़ें: संसद भवन में याद आए डॉ. भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति समेत अनेक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं आवेदन?

रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले SASB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां पर टॉप मेनू में Online Services का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद Yatra Permit Registration का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद सभी शर्तों पर अग्री सेलेक्ट करें। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। इसमें नाम, यात्रा की तारीख , मोबाइल नंबर, आधार नंबर भर दें। इसमें फोटो के साथ स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHD) की कॉपी भी देनी होगी। मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसका वेरिफाई कर लें। इसके कुछ समय बाद पेमेंट लिंक मिल जाएगा। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद अपनी यात्रा परमिट डाउनलोड कर लें। ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में कचरा फेंकना है गुनाह! मालिक को ढूंढ कर ठोका जाता है जुर्माना


Topics:

---विज्ञापन---