TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Chandrayangutta, Telangana Election Result 2023: चंद्रयानगुट्टा से AIMIM प्रत्याशी अकबरुद्दीन की फतह, BRS उम्मीदवार को 80 हजार से ज्यादा मतों से हराया

Chandrayangutta Election Result 2023 LIVE: ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा सीट से छठी बार मैदान में थे। उन्होंनें बीआरएस प्रत्याशी को 80 हजार से ज्यादा मतों से हराया है।

Chandrayangutta, Telangana Election Result 2023 LIVE: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पूरी हो चुकी है। प्रदेश की चंद्रयानगुट्टा सीट से AIMIM उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी ने BRS मुप्पी सीताराम रेड्डी को 81,660 मतों से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी को 99, 776 मिले हैं। जबकि BRS प्रत्याशी को 18, 116 वोट मिले। परिणाम घोषित होने से पहले इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुईं थी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रयानगुट्टा से छठी बार जीत का झंडा लहरा है। इस सीट से भाजपा के कौड़ी महेंद्र, कांग्रेस के बी. नागेश और BRS के मुप्पी सीताराम रेड्डी मैदान में थे। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में अकबरुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की उम्मीदवार शहजादी सैयद को 80,263 के अंतर से हाराया था। तेलंगाना में AIMIM 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जबकि पिछले चुनाव में पार्टी ने अपने 7 उम्मीदवार उतारे थे।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ बता दें कि AIMIM के फायर ब्रांड नेता अकबरुद्दीन अपने विवादित भाषणों के चलते चर्चा में बना रहते हैं। उनकी पार्टी का हैदराबाद की ज्यादातर सीटों पर भारी दबदबा है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमने जितने भी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं वे सभी जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इन नौ सीटों को छोड़कर सभी लोग KCR की भारत राष्ट्र समिति(BRS) पार्टी के उम्मीदरवारों को वोट दें। अकबरुद्दीन को चंद्रयानगुट्टा सीट से हराने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.