देश के 6 छोटे शहर, जहां की हवा में दिल्ली-मुंबई से भी ज्यादा जहर; लखनऊ की हालत सबसे बेहतर
नई दिल्ली: प्रदूषण की समस्या सिर्फ देश के बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। प्रदूषण को लेकर देश के 6 छोटे शहरों की आब-ओ-हवा दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से भी शहरों की तुलना में अधिक प्रदूषण है। इनमें राजस्थान के झुंझुनू, हरियाणा के मानेसर, उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 27 सितंबर को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 129 है, जो गुणवत्ता के मामले में मध्यम श्रेणी में आती है। राजस्थान के झुंझुनू में वायु गुणवत्ता सूचकांक 208 से अधिक होने पर इसे अस्वस्थ माना जाता है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में AQI 280, मानेसर में 201, फतेहाबाद में 236 और बर्नीहाट में 257 है। ये सभी शहर खराब गुणवत्ता की श्रेणी में आते हैं।
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, चंडीगढ़, पटना और दिल्ली में प्रदूषण से काफी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर 76 AQI है, जबकि चेन्नई में 84, हैदराबाद में 77 और जयपुर में 104 है। इसी तरह चंडीगढ़ में AQI 79, पटना में 144 और दिल्ली में 129 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कुछ शहरों की सूची भी जारी की है, जहां की हवा साफ है।
इन शहरों में अमरावती, भिलाई, बारीपारा, बेंगलुरु, चामराज नगर, ऋषिकेश, बागलकोट, कोलकाता, बरेली, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, अरियालुर और वाराणसी आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता मापने के लिए एक मानक बनाया है। 0 से 50 तक का AQI अच्छा माना जाता है, जबकि 50 से 100 AQI को संतोषजनक माना जाता है। 101 से 200 के एक्यूआई को मध्यम और 201 से 300 के एक्यूआई को खराब माना जाता है। इसके अलावा इससे अधिक AQI को बहुत खराब और चिंताजनक माना जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.