TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

काठमांडू एयरपोर्ट पर जाम हुआ Air India की फ्लाइट का पहिया, ट्रैक्टर की मदद से रनवे से हटाया

Air India: काठमांडू से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद ट्रैक्टर की मदद से विमान को रनवे से हटाया गया। घटना काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता सुबास झा ने घटना की पुष्टि की। प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने […]

Air India: काठमांडू से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद ट्रैक्टर की मदद से विमान को रनवे से हटाया गया। घटना काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता सुबास झा ने घटना की पुष्टि की। प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार सुबह करीब चार बजे तकनीकी खराबी आ गई। इंजीनियर्स की टीम ने जांच पड़ताल के बाद जानकारी दी कि विमान के लैंडिंग गियर में कोई खराबी आ गई थी, जिससे विमान  का पहिया लॉक हो गया था।   और पढ़ें -  कहीं एक तो कहीं दो दिन तक स्कूल बंद, नोट करें अपने-अपने राज्यों का हाल  

दो इंटरनेशनल और 5 घरेलू फ्लाइट प्रभावित

प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली आ रही फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे। तकनीकी खराबी की जानकारी के बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया। उन्होंने बताया कि विमान के रनवे पर खराब होने के बाद करीब एक घंटे तक फ्लाइट्स प्रभावित रहीं। दो अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें आसमान में ही रोक दी गईं थीं। विमान के रनवे से हटाकर पार्किंग में ले जाने के बाद फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया गया।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---