एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट करने का मामला सामने आया है। विमान ने लगभग 6 घंटे पहले ही उड़ान भरी थी कि कुछ शौचालयों में रुकावट सामने आई। इसके चलते बोइंग 777 विमान को डायवर्ट किया गया। 2 महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब एयर इंडिया की ओर से संचालित किसी फ्लाइट को डायवर्ट किया गया हो। बताया जा रहा है कि यह घटना 2 मई की है। फ्लाइट एआई 188 को फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। इसके बाद वॉशरूम ठीक होने के बाद कुछ घंटों बाद फ्लाइट दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें:Noida News: ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, शहर की सड़कों पर अब नहीं लगेगा जाम
एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा। उन्होंने माना कि 5 शौचालयों में रुकावट आ गई थी। बोइंग 777 विमान में आम तौर पर 12 शौचालय होते हैं। एयरलाइन की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि टोरंटो से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान भरने वाली 02 मई 2025 की एयर इंडिया की उड़ान AI188 को तकनीकी समस्या के कारण फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया।
दो महीने पहले डायवर्ट हुई थी फ्लाइट
एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार उनके लिए यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह फ्लाइट टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 6.14 बजे (स्थानीय समय) रवाना हुई थी। 3 मई की शाम को फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। दो महीने पहले शिकागो से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को भी डायवर्ट किया गया था।
पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
फ्लाइट ने 10 घंटे पहले ही उड़ान भरी थी। बताया गया था कि फ्लाइट के 1 शौचालय को छोड़कर बाकी सब बंद मिले थे। एयरलाइन के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अनुसार पॉलीथीन बैग और कपड़े की वजह से शौचालय जाम हुए थे। यात्री कई बार डायपर, पॉलीथीन बैग और कपड़े टॉयलेट में फेंक देते हैं। बोइंग 777 में 3 इंडिपेंडेंट सीवेज लाइनें होती हैं। यदि इनमें से एक भी अवरुद्ध हो जाती है, तो इसका सीधा असर कुल शौचालयों के एक तिहाई हिस्से पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में महामारी फैलने का खतरा, बिल्डर पर हुआ एक्शन