TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पूर्व सीएम के निधन पर पंजाब बीजेपी ने जताया शोक, बताया ‘जेंटलमैन पॉलिटिशियन’

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया। रूपाणी के निधन पर पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया साइट पर भावुक संदेश लिखते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है।

विजय रूपाणी का निधन
Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान (AI171) टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी भी शामिल थे। इस घटना पर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'यह जानकर अत्यंत दुख और हृदयविदारक हुआ कि विजय रूपाणी उस एयर इंडिया विमान में सवार थे, जो आज अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। वे एक विनम्र और करुणामयी इंसान थे और एक जमीनी स्तर के नेता थे। मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, क्योंकि वे पंजाब बीजेपी के प्रभारी थे। वे एक सच्चे 'जेंटलमैन पॉलिटिशियन' थे। इस हादसे में न केवल गुजरात ने एक महान नेता खोया है, बल्कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है, क्योंकि उनकी सौम्य और कोमल प्रकृति मुझे बहुत प्रिय थी। सार्वजनिक जीवन में उनकी बुद्धिमत्ता और सादगी को हमेशा याद किया जाएगा। विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि।'

ऐसा रहा विजय रूपाणी का राजनीतिक सफर

विजय रूपाणी, जिनका जन्म 2 अगस्त 1956 को रंगून (म्यांमार) में हुआ था। वे 68 वर्ष की आयु में इस हादसे का शिकार हुए। उन्होंने राजकोट से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, जहां वे 1996-1997 में मेयर रहे। 2006-2012 तक वे राज्यसभा सांसद रहे और गुजरात सरकार में परिवहन, श्रम, और जल आपूर्ति जैसे मंत्रालयों को संभाला। 7 अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक वे गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री रहे। 2022 से वे पंजाब और चंडीगढ़ बीजेपी के प्रभारी थे, जहां उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव और लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी सादगी और जमीनी स्तर पर काम करने की शैली ने उन्हें सभी के बीच लोकप्रिय बनाया। ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश के समय कितना हो जाता है तापमान, जानें क्यों लग जाती है आग?


Topics:

---विज्ञापन---