TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

ADR Report: जीत की हैट्रिक लगाने वाले 71 सांसदों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल, जानिए वरुण-मेनका की कितनी बढ़ी दौलत?

ADR Report: 2009 और 2019 के बीच लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले 71 सांसदों की संपत्ति में औसतन 286 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। सबसे अधिक भाजपा के सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में उछाल आया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, रमेश चंदप्पा […]

बीजेपी सांसद वरुण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 60.32 करोड़ रुपये हो गई।
ADR Report: 2009 और 2019 के बीच लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले 71 सांसदों की संपत्ति में औसतन 286 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। सबसे अधिक भाजपा के सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में उछाल आया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, रमेश चंदप्पा जिगाजिनगी की संपत्ति 2009 में लगभग 1.18 करोड़ रुपये थी। जो 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये और 2019 में 50.41 करोड़ रुपये हो गई है। उनकी संपत्ति में कुल 4,189 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

2019 में छठी बार सांसद चुने गए थे जिगाजिनगी

जिगाजिनगी 2019 में लगातार छठी बार सांसद चुने गए थे। वे कर्नाटक के बीजापुर से सांसद हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जिगाजिनगी ने जुलाई 2016 से मई 2019 तक केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। [caption id="attachment_145015" align="alignnone" ] पूर्व सीएम बीएस येदुयुरप्पा के साथ सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनगी (बीच में कुर्सी पर)।[/caption] रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 10 सांसदों की लिस्ट में कर्नाटक के एक अन्य भाजपा सांसद पीसी मोहन का नाम दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 2009 और 2019 के बीच अपनी संपत्ति में वृद्धि दर्ज की। मोहन 2019 में बेंगलुरु से फिर से चुने गए थे। 2009 के संसदीय चुनावों में लगभग 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 साल में यह आंकड़ा बढ़कर 75.55 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 1,306 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

5 पॉइंट्स में पढ़िए पूरी बात

  1. पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 60.32 करोड़ रुपये हो गई।
  2. रिपोर्ट के अनुसार, भटिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2009 में 60.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 217.99 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें 261 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  3. बारामती (महाराष्ट्र में) से एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की सुप्रिया सदानंद सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये से 89.35 करोड़ रुपये (173 प्रतिशत) बढ़कर 2019 में 140.88 करोड़ रुपये हो गई है।
  4. ओडिशा के पुरी से बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 296 प्रतिशत (87.78 करोड़ रुपये) बढ़ी है। 2009 में 29.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 117.47 करोड़ रुपये हो गई।
  5. निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी। 2009 से 2019 तक उनकी संपत्ति में औसत वृद्धि 17.59 करोड़ रुपये आंकी गई, जो 286 प्रतिशत की वृद्धि है।
यह भी पढ़ें: Varun Gandhi: बीजेपी, कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी में विकल्प तलाश रहे हैं वरुण गांधी, जानें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.