TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखकर मांगी माफी, कहा फिसल गई थी जबान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बयान पर फंसे कांग्रेस नेता और ससंद में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान लेकर माफी मांगी है। अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने लिखा आपको विश्वास दिलाता […]

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बयान पर फंसे कांग्रेस नेता और ससंद में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान लेकर माफी मांगी है। अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने लिखा आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ। मैं माफी मांगना चाहता हूं और आपसे आग्रह करता हूं आप इसे स्वीकार करें। आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में राष्ट्रापित से मिलने का वक्त भी मांगा है। गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किये और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई। बीजेपी ने कांग्रेस को ‘आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी’ करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---