Adhir Ranjan Chaudhary Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता एक वीडियो में बिना हेलमेट और हाथ छोड़कर बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही सड़क सुरक्षा के आरोपों पर वीडियो वायरल हुआ, कांग्रेस नेता ने कहा कि इस जगह से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं। अधीर ने कहा, "अगर पुलिस मुझे दंडित करती है, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन जहां मैं बाइक चला रहा था, वहां कोई नहीं था।"
बाईपास सड़क के उद्घाटन पर जा रहे थे अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल के बेरहामपुर के सांसद अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ बेरहामपुर में एक बाईपास सड़क के उद्घाटन के अवसर पर थे। वीडियो में, कांग्रेस नेता को रॉयल एनफील्ड चलाते हुए देखा गया और उनके साथ एक व्यक्ति पीछे की सीट पर बैठा था।
यह भी पढ़ेंः इजरायल से 274 भारतीयों को लेकर वतन लौटी चौथी फ्लाइट, लोगों ने सरकार को दिया धन्यवाद
हेलमेट की जगह टोपी पहने थे अधीर रंजन
अधीर के साथ चल रहे कुछ ही लोगों के पास हेलमेट था। वहीं अधीर रंजन चौधरी हेलमेट की जगह ब्लैक कलर की टोपी पहन रखी थी। इसी दौरान चौधरी ने एक बार अपनी टोपी को फिट करने के लिए अपने हाथों को हैंडल से हटा लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ लोगों का कहना है कि वह जानबूझकर हैंडल से अपना हाथ हटाया है। हालांकि, कांग्रेस नेता ने इस विवाद पर अपनी राय रखी और कहा, "अगर पुलिस मुझे दंडित करती है, तो कोई समस्या नहीं है, जहां मैं बाइक चला रहा था, वहां कोई नहीं था।"