TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

भगदड़ के बाद एक्टर विजय का ऐलान, X पर लिखा- 20-20 लाख दूंगा, दर्द बयां करने को शब्द नहीं

Actor Vijay Thalapathy: करूर भगदड़ पीड़ितों के लिए एक्टर विजय ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने अपने X हैंडल पर एक और पोस्ट लिखकर हादसे पर दुख जताया और कहा कि उनकी पार्टी पीड़ितों के लिए खड़ी है. हरसंभव मदद की जाएगी, हादसे ने उनका दिल तोड़ दिया है और वे दर्द को बयां नहीं कर सकते.

एक्टर विजय को देखने और सुनने के लिए भीड़ उमड़ी थी.

Actor Vijay Big Announcement: तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले 39 लोगों के लिए एक्टर विजय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपनी पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के X हैंडल से एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वे मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद प्रदान करेंगे. करूर में जो कुछ भी हुआ, उसका दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. काफी तकलीफ में हूं और मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है.

PMO और मुख्यमंत्री ने भी किया ऐलान

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय PMO की ओर से करूर भगदड़ पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी 39 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50000-50000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भगदड़ के मृतकों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. प्रधानमंंत्री मोदी ने जहां हादसे पर शोक जताया, वहीं स्टालिन घायलों से मिले.

---विज्ञापन---

कौन थे भगदड़ में मारे गए 39 लोग? करूर के मृतकों की डिटेल आई सामने, एक की पत्नी है 9 महीने की गर्भवती

---विज्ञापन---

जांच आयोग गठित और FIR दर्ज

बता दें कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने भगदड़ की जांच के लिए एक आयोग गठित किया है, जिसके अध्यक्ष हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन होंगे. वहीं करूर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जांच रिपोर्ट तलब की है. करूर पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए एक्टर विजय की TVK के करूर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वीपी मथियाझागन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ BNS की धारा 109, 110, 125B, 223 लगाई गई है.

प्रत्यक्षदर्शी से जानें क्यों मची भगदड़? 5 पॉइंट में एक्टर विजय की रैली में हालात खराब होने की कहानी

एक्टर विजय ने पोस्ट में ये लिखा?

बता दें कि एक्टर विजय ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि करूर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर दिल और दिमाग भारी हो गया है. अपनों को खोने के दुख के बीच मेरे पास उस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, जो मेरा दिल सह रहा है. मेरी आंखें और दिमाग दुख से घिरे हुए हैं. वो सभी चेहरे, जिनसे मिला, जेहन में बार-बार घूम रहे हैं. जितना ज्यादा उन प्रियजनों के बारे में सोचता हूं, उतना ही मेरा दिल भर आता है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हैं और उपचार करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट आएं. तमिलगा वेट्री कझगम हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. ईश्वर की कृपा से आइए इस दुख से उबरने का प्रयास करें.


Topics:

---विज्ञापन---