Acharya Pramod Krishnam Big claim on Rahul Gandhi: भाजपा नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राष्ट्रभक्त होगा...रामभक्त होगा और सनातन को मानेगा वह कांग्रेस में नहीं रह सकता है। 4 जून आते-आते कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि जो देश की बात करेगा वो इस पार्टी में नहीं रह सकेगा। जो कांग्रेस के गीत गाएगा वहीं कांग्रेस में रहेगा।
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वह एक सुपरपावर कमेटी का गठन करेंगे। इसके बाद कमेटी की सिफारिशों के आधार पर राम मंदिर के फैसले को उसी तरह पलट देंगे जैसे शाहबानो के फैसले को पलट दिया था।
देश तोड़ना चाहती है राहुल गांधी और उनकी टीम
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वे कांग्रेस में 32 साल तक रहे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम किसी न किसी बहाने से इस देश को तोड़ना चाहती है। पहले की कांग्रेस और अब की कांग्रेस में काफी फर्क है। अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जब स्थापना हुई तब उसमें देशभक्त नेता थे। महात्मा गांधी और नेहरू की कांग्रेस ने देश को जोड़ने का काम किया अब वे देश तोड़ने में जुटे हैं। इसलिए ये लोग हर समय गलत बयानबाजी करते हैं।