Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आज देशभर में डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। इजरायल पर हिजबुल्लाह ने सबसे घातक ड्रोन हमला किया है। मिलिट्री बेस को टारगेट किया गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई और 70 घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन हट गया है और नई प्रदेश सरकार के गठन की तैयारी हो गई है। बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर नई जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक होगी। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...