आज की खबरों की दुनिया की आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज 10 साल बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा का पहला सेशन लगने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के गढ़वा और चाईबासा जिले में चुनावी जनसभा करेंगे। मणिपुर में सेना के जवानों और पुलिस ने मिलकर 6 उग्रवादियों को दबोचा है, जिन पर किडनैपिंग और जबरन वसूली के आरोप हैं। कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने एक मंदिर में तोड़-फोड़ की और हिंदू श्रद्धालुओं से मारपीट भी की। गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में वकील आज हड़ताल पर रहेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...