Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। भारत और चीन लद्दाख LAC से पीछे हट गए हैं। दोनों की सेनाओं ने अपने टेंट हटा लिए हैं और कई स्ट्रक्चर तोड़ दिए हैं, लेकिन भारत LAC पर तैनात सेना की संख्या कम नहीं करेगा। दिल्ली हाइकोर्ट ने विकिपीडिया मॉडल को खतरनाक बताया और मानहानि मामले में अहम टिप्पणी की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रही, जहां वे IIT भिलाई के तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्त अतिथि शामिल हुईं। इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...