Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज अहोई अष्टमी का व्रत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कांग्रेस ने राजस्थान उपचुनाव के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश में एक बार फिर बवाल मचा हुआ है और हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।
प्रदर्शनकारियों ने बीती रात राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आवास का घेराव किया और उनका इस्तीफा मांगा। नॉर्वे की राजकुमारी को फेफड़ों की एक लाइलाज बीमारी हो गई है, जिसके इलाज के लिए वे एक हफ्ते की छुट्टी पर गई हैं। बेंगलुरु में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...