नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश और पुणे के बाद अब हत्याकांड का कनेक्शन राजस्थान से भी मिल गया है। वहीं राम रहीम को पंजाब लाने का रास्ता साफ हो गया है। भगवंत मान सरकार ने 3 मामलों में केस चलाने की मंजूरी दी है।
जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश है। पुलवामा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस गए हैं। मैरिटल रेप अपराध है या नहीं, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम फैसला आएगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...