Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज की देश-दुनिया की खबरों में आपका स्वागत है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पिछले 5 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौथी बार सिवान पहुंचेंगे और पिछले 21 दिन में दूसरी बार बिहार आएंगे। वे 51 हजार लोगों को आज PM आवास योजना की पहली किस्त भी देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के भुवनेश्वर में तिरंगा यात्रा में भी शिरकत करेंगे। इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। आज से गोरखपुर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी। विश्व योग दिवस को लेकर कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए News24 लाइव ब्लॉग से...