Aaj Ka Mausam 14 January 2026: मकर संक्रांति पर पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फीली हवाओं और घनी धुंध ने लोगों के हाड़ कंपा रखे हैं. दिल्ली के न्यूनतम तापमान ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. बीते दिन दिल्ली का तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जिसने दिल्ली को जमा दिया. अब से पहले साल 2023 में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा था. IMD ने कल 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान लगाया है, जिससे पूरे देश का मौसम करवट बदलेगा.
दिल्ली में मौसम कैसा और आगे कैसा रहेगा?
दिल्ली में पिछले दिन जहां घना कोहरा छाया रहा, वहीं अब 2 दिन से शीत लहर चलने से सूखी ठंड रही है. ठंड बढ़ने के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. कल 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से दिल्ली का मौसम करवट बदल सकता है. IMD ने 20 जनवरी तक आसमान में बादल और घनी धुंध छाने के आसार जताए हैं, लेकिन इस बार भविष्यवाणी के अनुसार वाकई दिल्ली में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ रही है.
---विज्ञापन---
देश में ऐसी हैं ताजा मौसमी परिस्थितियां
IMD के अनुसार, मन्नार की खाड़ी और आस-पास के क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है. उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. उत्तर भारत में करीब 100 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. इन सभी के साथ कल 15 जनवरी 2026 की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना बनी हुई है.
---विज्ञापन---
पश्चिमी विक्षोभ से यहां-यहां बरसेंगे बादल
बता दें कि कल रात को एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 16 से 19 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जनवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में धुंध और शीत लहर का अलर्ट
IMD के अनुसार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों में 15 जनवरी तक सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में 20 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 जनवरी तक सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 20 जनवरी को भी कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 17 से 20 जनवरी के बीच सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 15-16 जनवरी को भी कुछ इलाकों में घना कोहरा छाएगा.
जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी तक, उत्तराखंड में 18 जनवरी तक, बिहार में 17 जनवरी तक, ओडिशा में 16 जनवरी तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 और 18 जनवरी को, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में 17 और 18 जनवरी को, असम और मेघालय में 15 और 16 जनवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में 15 जनवरी को और कुछ इलाकों में 16 जनवरी को शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर तक चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में भी 16 जनवरी तक शीत लहर चल सकती है.