TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

शिमला से ठंडी दिल्ली, 3.2 तापमान, 15 राज्यों में धुंध-शीतलहर का रेड अलर्ट, 7 में बारिश के आसार

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर कोहरा छाया है और आगे भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. वहीं 2-2 पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगे पंजाब और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट भी रहेगा.

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया है.

Aaj Ka Mausam 13 January 2025: देश में हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली बीते दिन 3.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ शिमला से ज्यादा ठंडी रही और बीता दिन दिल्ली के लिए सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं पंजाब के बठिंडा में 0.6 और अमृतसर में एक डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. हरियाणा में गुरुग्राम में 0 डिग्री और सिरसा-सोनीपत समेत कई शहरों में 1 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के करीब 15 राज्यों में घनी धुंध और भीषण शीत लहर का रेड अलर्ट और दक्षिण भारत के 6 राज्यों के लिए बारिश का येलो अलर्ट दिया है. IMD की चेतावनी है कि भीषण शीत लहर और घनी से बहुत घने धुंध के कारण 18 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. वहीं 18 जनवरी तक पंजाब और दक्षिण भारत के 6 राज्यों में बारिश भी हो सकती है.

---विज्ञापन---

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर देखने को मिला है. चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के चलते कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ उड़ानों को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा. रात के समय घना कोहरा छाने के कारण रनवे पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी.

---विज्ञापन---

एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

IMD के अनुसार, कोमोरीन क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में पश्चिमी हवाओं के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. पूर्वोत्तर भारत में लगभग 100 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. उत्तरी हरियाणा और आस-पास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, वहीं 15 जनवरी 2026 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इसके असर से देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट

IMD के अनुसार, 15 जनवरी को एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 से 18 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 17 और 18 जनवरी को पंजाब में कुछ शहरों में बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

IMD के अनुसार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कुछ इलाकों में 14 जनवरी तक और कुछ इलाकों में 18 जनवरी तक सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 19 जनवरी तक सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 से 19 जनवरी तक और कुछ इलाकों में 14 से 16 जनवरी 2026 तक घना कोहरा छा सकता है.

जम्मू मंडल में 16 जनवरी तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 17 जनवरी तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 14 जनवरी तक, असम और मेघालय में 16-17 जनवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 14 जनवरी को भीषण शीत लहर तक चलने की संभावना है. राजस्थान और ओडिशा में 14 और 15 जनवरी को, झारखंड में 14 से 16 जनवरी तक शीत लहर चलने की संभावना है.


Topics:

---विज्ञापन---