IMD Weekly Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली जहां भयंकर प्रदूषण की मार झेल रही है, वहीं नॉर्थ इंडिया के कई राज्य घने से ज्यादा घने कोहरे की चपेट में हैं. 20 दिसंबर का दिन 16.9 अधिकतम तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ, वहीं जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. उत्तर प्रदेश में शिमला-नैनीताल से ज्यादा ठंड पड़ रही है. कई शहरों का तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है.
16 राज्यों के लिए IMD ने दिया अलर्ट
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने ला नीना एक्टिव होने की पुष्टि की है, जिसके असर उत्तर भारत में इस बार सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर तक उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है. 16 राज्यों में घनी से घनी धुंध छाने के साथ-साथ भयंकर से भयंकर शीतलहर चलने का अलर्ट है. जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां शुरू हो गया है, जो 29 जनवरी तक चलेगा.
---विज्ञापन---
दिल्ली में कैसा है मौसम और AQI?
दिल्ली और नोएडा में भयंकर प्रदूषण है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. घनी धुंध छाई है और शीतलहर भी चल रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी आज 400 से ज्यादा है. जहरीली हवा ने पूरे शहर को ढका हुआ है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का AQI 400 से ज्यादा रहा. CPCB के मुताबिक, आज आनंद विहार में 438, चांदनी चौक पर 455, ITO चौक पर 405, वजीरपुर में 449, द्वारका में 420 और जहांगीरपुरी में 444 AQI है, जो बेहद खराब स्तर का AQI है.
---विज्ञापन---
दिल्ली स्मॉग के साथ गलन वाली घनी धंध की चपेट में भी है. बीता दिन दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड रहा. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रहा. IMD के अनुसार, 31 दिसंबर तक राजधानी दिल्ली का मौसम खराब रही रहेगा. आज और कल बादल भी छाए रहेंगे. क्रिसमस पर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और इस हफ्ते राजधानी स्मॉग के साथ फॉग की चपेट में रहेगी.
जम्मू में सीजन की पहली बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है और इसके साथ ही प्रदेश में चिल्ला-ए-कलां भी शुरू हो गया है, जो 29 जनवरी तक चलेगा. इस एक महीने में भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. सोनमर्ग, जोजिला और द्रास सेक्टर में भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते बांदीपोरा-गुरेज नेशनल हाईवे बाधित हो गया है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने के साथ गलन वाली ठंड बढ़ने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश होने का अलर्ट
IMD के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य ईरान के ऊपर एक्टिव है. वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी जेट स्ट्रीम का प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी हवा की स्पीड लगभग 105 समुद्री मील है. इसके असर से अगले 3 दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. चारों राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने का असर मैदानी राज्यों में कोहरे और शीतलहर के रूप में दिखेगा.
यहां रहेगा कोहरे-शीतलहर का अलर्ट
IMD के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में 25 से 27 दिसंबर के बीच घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर को, पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में 25 दिसंबर की सुबह, झारखंड में 23 दिसंबर को, बिहार में 22-23 दिसंबर को, हिमाचल प्रदेश में 23 से 25 दिसंबर के बीच और उत्तराखंड में 24-25 दिसंबर को घना कोहरा छाने की संभावना है.
पंजाब में 24 दिसंबर को, हरियाणा में 22 और 24 दिसंबर को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 25 दिसंबर को, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 और 25 दिसंबर को, मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर को, छत्तीसगढ़ में 22 दिसंबर को, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में 22 दिसंबर को, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 23 दिसंबर को और तेलंगाना में 22-23 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की संभावना है, जिसे चलते इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.