TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में सीजन की पहली घनी धुंध, 13 राज्यों में भयंकर ठंड और बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घनी धुंध छाई है और भयंकर ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में और ज्यादा ठंड पड़ने, बर्फबारी होने और कुछ राज्यों में बारिश होने का अलर्ट दिया है, क्योंकि बीती रात एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है और नासा ने भी ला नीना एक्टिव होने का अपडेट दिया है, जो कमजोर है, लेकिन भारत में असरकारक रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ और ला नीला के असर से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.

IMD Latest Weather Update: दिल्ली और नोएडा में आज सीजन का पहली सबसे घनी धुंध छाई है, वहीं दिल्ली-NCR में आज 400 से ज्यादा AQI के साथ भयंकर प्रदूषण भी फैला है. दोनों शहरों ने धुंध के साथ स्मॉग की मोटी चादर भी ओढ़ी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में उत्तर भारत में घनी से बहुत घनी धुंध छाने, पहाड़ों पर बर्फबारी होने और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कुछ राज्यों में बारिश होने का अलर्ट दिया है.

2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बदला मौसम

IMD के अनुसार, जम्मू और आस-पास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. दक्षिण-पश्चिम ईरान और आस&पास के इलाकों में भी एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. उत्तर भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर लगभग 100 समुद्री मील की रफ्तार से चलने वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम का प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी ओर, नासा ने ला नीना के एक्टिव होने की पुष्टि भी कर दी है, जो कमजोर है, लेकिन भारत के उसका असर बना रहेगा.

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम और AQI?

रीजनल वेदर फॉरकास्ट सेंटर (RWFC) के अनुसार, दिल्ली और नोएडा में 25 दिसंबर तक घनी से बहुत घनी धुंध छाने का रेड अलर्ट रहेगा. 21 और 22 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद आसमान साफ रहेगा. दिल्ली-NCR में आज भी AQI का स्तर बहुत ज्यादा खराब श्रेणी का है. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 405 है और नोएडा का 444 एवं ग्रेटर नोएडा का 241 है. वहीं चांदनी चौक का 404, अशोक नगर में 443, लाजपत नगर में 332, साहिबाबाद (गाजियाबाद) में 454, राजौरी गार्डन में 443, मुखर्जी नगर में 410, अशोक विहार में 420 और ITO चौक पर 425 AQI है.

---विज्ञापन---

इन राज्यों में होगी बारिश और छाएगा कोहरा

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर के अगले 5 दिन पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 और 22 दिसंबर को पंजाब में भी छिटपुट बारिश हो सकती है. पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार में 25 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भी कोहरा छाने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत भी कोहरे की चपेट में रहेगा.

हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भीषण शीत लहर चलने की संभावना भी है.


Topics:

---विज्ञापन---