TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, 15 राज्यों में घनी धुंध और शीत लहर की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 15 January: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. एक और घनी धुंध और दूसरी ओर शीत लहर ने लोगों के हाड़ कंपा दिए हैं. अब एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं आज रात से पूरे देश का मौसम करवट बदल सकता है.

दिल्लीवासी आजकल शीतलहर से ठिठुर रहे हैं.

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में आज घनी धुंध छाई है, वहीं आसमान में बादल भी छाए हुए हैं, जिस वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. 2 दिन खिली धूप के बाद धुंध और शीत लहर के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में यही हाल है. एक तरफ सुबह के समय कोहरा और दूसरी तरफ शीत लहर चलने से ठंड बहुत बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज रात को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद कल से मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है.

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों (NCR) में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. आज सुबह सफदरजंग मौसम केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है, जिससे क्षेत्र में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है.

---विज्ञापन---

आज सुबह 8:30 बजे तक सबसे ठंडा इलाका पालम आज सुबह सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.3°C दर्ज किया गया. यह सामान्य से 5 डिग्री कम है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.9°C और आयानगर में 2.7°C रहा. यह दोनों ही जगहें सामान्य से लगभग 4.5 डिग्री अधिक ठंडी रहीं. ​

---विज्ञापन---

लोधी रोड में न्यूनतम पारा 3.4°C और रिज क्षेत्र में 4.5°C रिकॉर्ड किया गया. ​पिछले 24 घंटे में तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है. पालम में पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री की कमी आई है.

इन राज्यों में बरस सकते बादल

IMD के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे तथा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक में अगले 3 दिन के दौरान उत्तरपूर्वी मानसून की बारिश होने के अनुकूल हालात बन रहे हैं. उत्तर पूर्वी भारत में 110 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. 16 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है.

इन मौसमी परिस्थितियों के असर से 16 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश हो सकती है. 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी छिटपुट बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है.

इन राज्यों में शीत लहर का अलर्ट

IMD के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और कुछ इलाकों में 19 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 19 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और कुछ इलाकों में 21 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 16 से 19 जनवरी के बीच घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 और 21 जनवरी को भी घना कोहरा रहेगा. जम्मू और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 से 19 जनवरी तक, बिहार में 21 जनवरी तक, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में 16 से 19 जनवरी तक, असम और मेघालय में 18 जनवरी तक कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है.


Topics:

---विज्ञापन---