TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

नवंबर में जरूर घूमने जाएं दिल्ली के सबसे नजदीक ये 7 हिल स्टेशन

Hill station: दिल्ली की भीड़-भाड़ और प्रदूषण से थक चुके हैं? तो फिर नवंबर में इन 7 हिल स्टेशनों पर निकल पड़िए। ये सभी हिल स्टेशन दिल्ली के बेहद नजदीक हैं और यहां का मौसम नवंबर में बेहद सुहावना होता है। आइए जानते हैं...

hill station
Hill station: नवंबर का महीना ठंड की शुरुआत और घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन समय होता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और भीड़भाड़ से दूर प्राकृतिक खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैं, तो पास के कुछ शानदार हिल स्टेशनों का सफर प्लान कर सकते हैं। इन हिल स्टेशनों में आपको खूबसूरत पहाड़, हरी-भरी घाटियां और ताजगी भरी ठंडी हवा मिलेगी। दिल्ली से थोड़ी ही दूरी पर बसे ये हिल स्टेशन नवंबर में छुट्टियां बिताने के लिए एकदम बेस्ट हैं। आइए, जानते है...

धनोल्टी (Dhanaulti)

धनोल्टी उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को बहुत आकर्षित करती है। यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं।

मनाली (Manali)

मनाली हिमाचल प्रदेश का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यह जगह बर्फ से ढकी ऊंची-ऊंची पहाड़ियों, हरियाली भरी घाटियों, और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है। यहां पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग जैसे रोमांचक अनुभव का आनंद लिया जा सकता है।

मसूरी (Mussoorie)

मसूरी को "पहाड़ों की रानी" कहा जाता है। यह उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है, जहां आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और मसूरी लेक जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता और ठंडा मौसम इसे एक खूसबूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं।

नैनीताल (Nainital)

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल को "झीलों का शहर" कहा जाता है। इस शहर में नैनी झील सबसे फेमस है, जहां बोटिंग का मजा लिया जा सकता है। इसके अलावा, यहां रोपवे और घुड़सवारी भी टूरिस्ट को बहुत पसंद आती हैं।

कसौली (kasauli)

कसौली हिमाचल प्रदेश का एक शांत हिल स्टेशन है, जहां गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। यहां का मौसम और प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को आराम और शांति का अनुभव कराती है।

लैंसडाउन (Lansdowne)

गढ़वाल की पहाड़ियों में बसा लैंसडाउन एक बेहद शांत हिल स्टेशन है। यहां की हरियाली और स्वच्छ वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो भीड़ से दूर एक शांत जगह पर समय बिताना चाहते हैं।

नाहन (Nahan)

हिमाचल प्रदेश का नाहन शहर वीकेंड ट्रिप के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह शहर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है। यहां के मंदिर, किले और झीलें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---