TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Ayodhya में इन 6 जगहों पर जरूर जाएं, कदम-कदम पर होगा भगवान राम का एहसास

Best Places to Visit in Ayodhya: पूर्वी उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला बड़ा पर्यटन स्थल बनने जा रहा है। रामनगरी होने की वजह से बड़ी संख्या में रोजाना देश के विभिन्न कोनों से लोग आते रहते हैं। अगले कुछ सालों में अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि भव्य राम […]

Best Places to Visit in Ayodhya

Best Places to Visit in Ayodhya: पूर्वी उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला बड़ा पर्यटन स्थल बनने जा रहा है। रामनगरी होने की वजह से बड़ी संख्या में रोजाना देश के विभिन्न कोनों से लोग आते रहते हैं। अगले कुछ सालों में अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। राम मंदिर के निर्माण में अभी देर हैं, लेकिन पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अभी से एक दर्शनीय स्थल बन चुका है।

अयोध्या का सबसे चर्चित मंदिर हनुमान गढ़ी

पिछले कई दशकों से अयोध्या का हनुमान गढ़ी मंदिर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पहली पसंद बना हुआ है। यहां पर प्रत्येक मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहरी पर्यटक आते हैं और बजरंग बली के दर्शन करते हैं। मान्यता है कि हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंग बली के दर्शन करने मात्र से मनुष्य को आत्मिक शांति मिलने लगती है।

78 सीढ़ियां चढ़कर होते हैं बजरंगी के दर्शन 

इतिहासकारों की मानें तो अवध के नवाब द्वारा बनवाया गया यह हनुमान मंदिर पर्वत की चोटी पर स्थित है। 76 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भक्तों को बजरंग बली के दर्शन होते हैं। इस मंदिर में भगवान राम की भी 6 इंच की मूर्ति है। इसके अलावा, हनुमान की उनकी मां अंजनी के साथ भी मूर्ति है। यहां पर पहाड़ों के आसपास मनोरम दृष्य लोगों को लुभाएगा।

लोगों को भाता और लुभाता है कनक भवन 

कनक भवन मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बीच खासा चर्चित है। इसे सोने का घर भी कहा जाता है। कनक मंदिर में भगवान राम के अलावा मां सीता की प्रतिमा है। दोनों के सिर सोने का ताज है। कोई श्रद्धालु अयोध्या आए और बिना कनक भवन आए चला जाए, ऐसा संभव नहीं है। यह मंदिर हनुमान गढ़ी से अधिक दूरी पर स्थित नहीं है, इसलिए श्रद्धालु यहां पर आकर भगवान राम और मां सीता का दर्शन जरूर करते हैं।

गुलाब बढ़ी बागीचा

जैसा कि नाम से ही जाहिर है। गुलाब गढ़ी का बागीचा लोगों को गुलाब के फूलों से रूबरू करवाता है। यहां पर लाल पीले, गुलाबी और सफेद समेत कई अन्य रगों में आपको फूलों के दीदार होंगे। यह स्थल दरअसल नवाब शुजाऊदौला का मकबरा है और इसमें ही यह बगीचा बनाहै। गुलाबों को पानी देने के लिए फव्वारा लगा है। यकीन मानिये खिलते गुलाब के फूलों पर पड़ते फव्वारे का पानी आपको अपनी ओर खींचेगा।

त्रेता के ठाकुर मंदिर

इस मंदिर में राम, सीता के अलावा भरत, शत्रुघ्न समेत कई अन्य की मूर्तियां हैं। ऐसी मान्यता है कि राम ने यही पर अश्वगंधा यज्ञ किया था। इसी जगह पर यह मंदिर बना है। यहां भी आकर पर्यटक नया अनुभव ले सकते हैं।

दशरथ महल

अयोध्या में दशरथ महल भी चर्चित मंदिरों में शामिल है। इस मंदिर में दशरथ का पूरा परिवार है या कहें राम का पूरा परिवार है। यहां पर पर्यटक अथवा श्रद्धालु सुबह छह बजे से 11 बजे और शाम को 3 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 8-10 घंटे में पहुंचे अयोध्या

ऐसे में अगर आप भी अयोध्या आकर घूमना-फिरना चाहें तो कई मंदिर और पर्यटक स्थल हैं। इन जगहों पर साल भर पर्यटक आते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो सड़क मार्ग के जरिये 8-9 घंटे में अयोध्या पहुंकर अयोध्या के पर्यटन का तुत्फ ले सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कि अयोध्या के पर्यटन स्थलों के बारे में, जहां पहुंचकर आप घूमने-फिरने का लुत्फ उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.