TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

War Exercise: मिस्र के काहिरा ऐयर बेस पर दिखेगा भारतीय वायुसेना का जलवा

नई दिल्ली: मिस्र के काहिरा एयर बेस पर 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना का एक दल रविवार को मिस्र के लिये रवाना हो गया है। भारतीय वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक इस अभ्यास में यह पहली बार भाग […]

नई दिल्ली: मिस्र के काहिरा एयर बेस पर 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना का एक दल रविवार को मिस्र के लिये रवाना हो गया है। भारतीय वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक इस अभ्यास में यह पहली बार भाग ले रही है।
  • ब्राइट स्टार-23 नामक सामूहिक युद्धाभ्यास में भारत और मिस्र के अलावा अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस की वायुसेना भी होंगी शामिल

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना का मिश्र की वायुसेना के साथ दोस्ताना संबंध सालों से चला आ रहा है, दोनों वायुसेना ने 1960 के दशक में संयुक्त रूप से एयरो-इंजन और विमान का विकास किया था और मिस्र के पायलटों का प्रशिक्षण भारतीय पायलटों ने दिया था। दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों और भारतीय रक्षा मंत्री और प्रधान मंत्री की हाल की मिस्र यात्राओं से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं। दोनों देशों ने अपने सशस्त्र बलों के बीच नियमित अभ्यास के साथ अपने संयुक्त प्रशिक्षण को भी बढ़ाया है। अब मिस्र के काहिरा एयर बेस पर 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 तक त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 आयोजित हो रहा है। इसमें भारतीय वायुसेना और मिस्र की वायुसेना के अलावा अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायुसेना भाग ले रही हैं। इन्हीं प्रयासों के बीच रविवार को भारतीय वायुसेना के दल में पांच मिग-29, दो आईएल-78, दो सी-130 और दो सी-17 विमान शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बल के कर्मियों के साथ-साथ नंबर 28, 77, 78 और 81 स्क्वाड्रन के कर्मी अभ्यास में भाग लेंगे। IAF परिवहन विमान भारतीय सेना के लगभग 150 कर्मियों को एयरलिफ्ट भी देगा। अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त अभियानों की योजना को एक-दूसरे के साथ सांझा करना है।


Topics:

---विज्ञापन---