TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ओमप्रकाश चौटाला-नटवर सिंह समेत इस साल देश ने खोए कई दिग्गज नेता, सुशील मोदी के निधन ने चौंकाया

देश में इस साल कई दिग्गज नेताओं का निधन हो गया। इनमें ओमप्रकाश चौटाला, सुशील मोदी और सीताराम येचुरी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन से दिग्गज नेताओं का इस साल निधन हुआ।

Year Ender 2024 Politics Losses

Year Ender 2024: हम सब इस साल के आखिर में पहुंच चुके हैं। नया साल शुरू होने में महज 9 दिन का समय बाकी है। ऐसे में सियासी दृष्टिकोण के लिहाज से साल 2024 यादगार साल रहा। इस साल कई राजनीतिक हस्तियां हमारे बीच नहीं रही। इस साल हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चैटाला, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, कम्यूनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह और एसएम कृष्णा समेत कई दिग्गज नेताओं का निधन हो गया।

पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे और हरियाणा के 5 बार सीएम रहे ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। हरियाणा के 5 बार सीएम रहे। उन्हें हरियाणा के सबसे सक्रिय नेता के तौर पर जाना जाता था। 2021 में जब वे शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान तिहाड़ जेल में बंद थे, तब उन्होंने 86 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। चौटाला हार्ट और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे थे।

सीताराम येचुरी

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी का निधन भी इस साल हो गया। येचुरी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद थे। अपनी पार्टी के महासचिव के तौर पर कार्य कर चुके थे। 12 सितंबर को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

सुशील कुमार मोदी

बिहार की राजनीति में वर्षो तक बीजेपी के एक स्तंभ रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया। सुशील कुमार मोदी का 13 मई 2024 के कैंसर के कारण दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वे 72 साल के थे। उनका निधन से बिहार बीजेपी को बड़ा झटका लगा। सुशील मोदी के निधन से हर कोई हैरान था। क्योंकि पार्टी ने उनको लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए जाने से मना कर दिया था। इसके एक महीने बाद ही उनका दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। ये भी पढ़ेंः विपक्ष के खिलाफ रची जा रही साजिश? चुनावी नियमों में बदलाव पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने तोड़ी चुप्पी

नटवर सिंह

कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह का 10 अगस्त 2024 को निधन हो गया। राजनीति में आने से पहले वे भारतीय विदेश सेवा में अधिकारी थे। एक राजनयिक और राजनेता के तौर पर उनके अनुभवों से दशकों तक भारतीय राजनीति का मार्गदर्शन किया।

बाबा सिद्दीकी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया। उनकी 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में दशहरा के दिन बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। साल 2024 में इन नेताओं के निधन से राजनीति गलियारों में खालीपन आ गया। इन सभी नेताओं ने जनता के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। इन नेताओं ने अपने योगदान और विचारधाराओं के साथ-साथ पूरे देश के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये भी पढ़ेंः Video: बदल गया चुनावी नियम! सरकार पर भड़की कांग्रेस; कोर्ट जाएगा मामला

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics: