Road Accident: दो राज्यों में सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत और 22 घायल, कहीं बसें टकराईं; तो कहीं ट्रक ने सवारी गाड़ी को कुचला
नई दिल्ली: रविवार को दो राज्यों में गंभीर हादसे हुए। महाराष्ट्र में ट्रक औक मैजिक कार की टक्कर हो गई। वहीं ओडिशा में दो बसों की टक्कर हो गई। इन हादसों में कुल 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र में ट्रक ने यात्री वाहन को टक्कर मारी
महाराष्ट्र के रत्नागिरी के दापोली में राज्य राजमार्ग पर रविवार दोपहर एक ट्रक ने एक यात्री वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में यात्री वाहन में सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सामान उतारकर दापोली की ओर तेजी से जा रहा ट्रक हरने गांव के पास एक यात्री वाहन (टाटा मैजिक) से टकरा गया। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, देर रात इलाज के दौरान 3 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ओडिशा में दो बसों की टक्कर में 12 की मौत, 8 घायल
ओडिशा के गंजाम में दिगपहांडी के पास रविवार देर रात दो बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। बरहामपुर के एसपी सरवन विवेक ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) की बस और एक निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई।
पुलिस ने कहा कि ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि निजी बस बरहामपुर के खंडादेउली गांव से लौट रही थी। इस बस में सवार यात्री एक शादी से घर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। सभी घायलों को बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.