UTI After Marriage: पेशाब नली में संक्रमण कई अलग-अलग कारणों से हो सकता है. इसे आमतौर पर यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) यानी यूटीआई कहा जाता है. यूटीआई यूरिन सिस्टम में कहीं भी हो सकता है. यह मूत्रनली, मूत्रमार्ग, मूत्राशय या किडनी में भी हो सकता है. यह इंफेक्शन बैक्टीरिया के मूत्रमार्ग में जाने पर होता है. इससे मूत्रनली में या मूत्रमार्ग में सूजन आ सकती है, पेशाब में खून आता है, रेक्टम में दर्द हो सकता है, पेशाब करने में परेशानी होने लगती है, जलन होती है और दर्द होता है सो अलग. ऐसे में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) होने के यूं तो कई कारण हैं लेकिन शादी के बाद अक्सर ही महिलाओं को यह इंफेक्शन हो जाता है. यहां जानिए शादी के तुरंत बाद महिलाओं को UTI होने की क्या वजह होती है.
शादी के बाद क्यों होता है UTI | UTI After Marriage Causes
UTI होने का एक बड़ा कारण सेक्स (Sex) करना है. शादी के बाद महिलाओं को सेक्स के कारण यूटीआई हो सकता है. सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान यूरेथरा से होते हुए ब्लैडर में बैक्टीरिया जा सकते हैं जिससे यूटीआई का खतरा बढ़ता है. महिलाओं के शरीर में सेक्स और पेशाब के लिए अलग-अलग जगह होती है लेकिन पुरुषों में ऐसा नहीं है. इसीलिए सेक्स के दौरान पुरुष से महिला के मूत्रमार्ग में बैक्टीरिया जा सकता है. इसके अलावा, ओरल सेक्स से भी बैक्टीरिया यूरेथरा में जा सकता है जिससे यूटीआई होता है.
---विज्ञापन---
इंटेंस सेक्शुअल इंटरकोर्स, नए पार्टनर के साथ इंटरकोर्स करने पर, जिन्हें पहले भी यूटीआई हुआ हो, डायबिटीज हो, इम्यून सिस्टम कमजोर हो या मोटापा हो तो यूरियनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है. इसके अलावा, डायफ्ग्राम जैसे बर्थ कंट्रोल भी यूटीआई के रिस्क को बढ़ाते हैं.
---विज्ञापन---
सेक्स से UTI ना हो इसके लिए क्या करें
सेक्स के कारण पेशाब नली में संक्रमण ना हो इसके लिए सेक्स करने से पहले और बाद में पेशाब जरूर करें. इससे UTI होने का खतरा कम होता है. सेक्स करने के बाद जेनिटल एरिया को हल्के गर्म पानी से धोया जा सकता है. इससे बैक्टीरिया के यूरेथरा में जाने का खतरा कम होता है.
यह भी पढ़ें - Episiotomy क्या है? डिलीवरी के समय महिला की काटी गई स्किन या एपिसियोटॉमी ठीक होने में कितना समय लगता है
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.