निकल
निकल आभूषणों, सिक्कों और घरेलू वस्तुओं में पाया जाने वाला एक एलर्जेन है। निकेल के बार-बार संपर्क में आने से एलर्जिक कांटेक्ट डर्मेटाइटिस हो सकता है, जिससे सूजन होती है। यह लगातार होने वाली सूजन स्किन सेल्स और डीएनए को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे त्वचा कैंसर होने का जोखिम बढ़ सकता है।स्मेल
परफ्यूम, लोशन और साबुन में मौजूद स्मेल कई लोगों में एलर्जी होने का कारण मानी जाती है। इन एलर्जी के लगातार संपर्क में रहने से डर्मेटाइटिस और त्वचा में जलन हो सकती है।पेट्रोन
पैराबेन और फॉर्मल्डेहाइड-रिलीजिंग एजेंट कॉस्मेटिक और त्वचा देखभाल प्रोडक्ट में आम हैं। वे एलर्जी और त्वचा में लगातार सूजन पैदा कर सकते हैं, जिससे त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।केमिकल सनस्क्रीन
ऑक्सी बेंजीन और एवोबेनज़ोन जैसे केमिकल सनस्क्रीन में मौजूद तत्व यूवी रेडिएशन से सुरक्षा करते हैं, लेकिन कुछ लोगों में एलर्जी भी पैदा कर सकते हैं। हालांकि, ये तत्व सनबर्न और यूवी डैमेज को रोकने के लिए जरूरी हैं, लेकिन इससे होने वाली एलर्जी पुरानी सूजन का कारण बन सकती है, जिससे त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।हेयर डाई
हेयर डाई में मौजूद कुछ केमिकल, जैसे पैरा-फेनिल रेडियम एलर्जी पैदा कर सकते हैं। इन केमिकल के लगातार संपर्क और एलर्जी के कारण लंबे समय तक त्वचा में सूजन हो सकती है, जिससे त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा)
एटोपिक डर्मेटाइटिस में त्वचा पर सूजन और खुजली वाले लाल धब्बे होते हैं। एक्जिमा से लंबे समय तक सूजन रहने से त्वचा सेल्स में डीएनए डैमेज हो सकती है, जिससे त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।एलर्जिक कांटेक्ट डर्मेटाइटिस
एलर्जिक कांटेक्ट डर्मेटाइटिस तब होता है जब त्वचा की एलर्जी के संपर्क में आती है, जिससे सूजन होती है। आम एलर्जेन में निकल, स्मेल और कॉस्मेटिक में पाए जाने वाले कुछ पोषण शामिल हैं। क्रोनिक एलर्जिक कांटेक्ट डर्मेटाइटिस के कारण त्वचा में लगातार सूजन हो सकती है।फोटो सेंसिटिविटी
फोटो सेंसिटिविटी या पराबैंगनी (UV) रोशनी के प्रति बढ़ी हुई सेंसिटिविटी, कुछ दवाओं, मेडिकल कंडीशन या केमिकल के संपर्क में आने के कारण हो सकती है। फोटो सेंसिटिविटी वाले लोगों को UV एक्सपोजर पर गंभीर त्वचा प्रतिक्रिया महसूस हो सकता है, जिससे पुरानी सूजन और त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।क्रोनिक एक्टिनिक डर्मेटाइटिस
क्रोनिक एक्टिनिक डर्मेटाइटिस एक ऐसी कंडीशन है जिसमें UV रेज के प्रति त्वचा की गंभीर प्रतिक्रिया होती है। ये फोटो सेंसिटिविटी के समान होती है। इस स्थिति के परिणामस्वरूप लंबे समय तक सूजन बनी रहती है। ये भी पढ़ें- मानसून में हेल्दी और फिट रहने के लिए इन 5 टिप्स को करें फॉलोDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।