Pregnancy After Fifty Age: मां बनना हर महिला का सपना होता है, लेकिन आज के समय में हर महिला देर से शादी कर रही हैं और इसी कारण कई महिलाओं को बेबी प्लान करने में भी दिक्कत आती है, क्योंकि कहीं न कहीं ज्यादा उम्र में मां बनने का डिसीजन लेना कुछ के लिए रिस्क पैदा करता है। अगर एक महिला 20 से लेकर 40 की उम्र में मां बनती है, तो उसमें उसका शरीर पूरी तरह से फिट और हेल्दी होता है, लेकिन अगर एक महिला 50 या उससे ज्यादा उम्र में मां बनने का फैसला करती है, तो उसमें उसे कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि बढ़ती एज के साथ शरीर हेल्दी नहीं रह पाता है।
ऐसे में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला की मां की प्रेग्नेंट की खबर ने सभी के बीच एक सवाल खड़ा कर दिया है कि 56 से 60 साल की उम्र में एक महिला के लिए मां बनना सही या नहीं? बता दें कि साल 2022 में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला का निधन हो गया था और वो अपने घर के आखिरी चिराग थे, लेकिन अब खबर आई है कि उनकी मां दूसरी बार गर्भवती बनने वाली हैं।
एक लंबे टाइम के बाद सिद्धू के परिवार में उनकी मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए कई सवाल ऐसे हैं, जो सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या एक महिला 50 या उससे ज्यादा की उम्र में मां बन सकती है?
कहते हैं न हर समस्या का समाधान होता है और आज के समय में मेडिकल ने इतनी तरक्की कर ली है कि 50 की उम्र में कोई महिला मां बनना चाह रही है तो एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह और आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से यह सबकुछ आसान हो गया है। आईवीएफ ट्रीटमेंट के बारे में आपको जानकारी देने से पहले सबसे पहले बात कर लेते हैं। अगर 50 की उम्र के बाद मां बनने के बारे में सोच रहें हैं, तो इसमें किस तरह की सावधानियां और क्या नुकसान हो सकते हैं इन्हीं सारे सवालों पर News24 से बातचीत में डॉ. बिनल शाह एमडी (प्रसूति एवं स्त्री रोग) ने बात करते हुए कई अहम जानकारियां साझा की हैं।