TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

फिर डराने लगा कोरोना का खतरा; 3 देशों में मिले नए वेरिएंट BA. 2.86 इन्फेक्शन के मामले

Coronavirus New Variant, नई दिल्ली: बीते करीब साढ़े 3 साल से दुनिया रह-रहकर कांपती नजर आ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से खौफजदा लोग अभी सही से उबर भी नहीं सके हैं कि इसी बीच एक और नई तस्वीर ने डराना शुरू कर दिया। भले ही अमेरिकी बीमारी नियंत्रण एजेंसी पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 […]

corona virus
Coronavirus New Variant, नई दिल्ली: बीते करीब साढ़े 3 साल से दुनिया रह-रहकर कांपती नजर आ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से खौफजदा लोग अभी सही से उबर भी नहीं सके हैं कि इसी बीच एक और नई तस्वीर ने डराना शुरू कर दिया। भले ही अमेरिकी बीमारी नियंत्रण एजेंसी पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 के नए वेरिएंट BA. 2. 86 को लेकर नजर रखें हुई थी, लेकिन इसे इजराइल, डेनमार्क और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में भी पाया गया है। दरअसल, सीडीसी संस्था पिछले कई दिनों से इस कोविड 19 वायरस के वेरिएंट BA. 2. 86  पर रिसर्च कर रही थी, जिसे अब वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर बताया है कि इस BA. 2. 86 का वेरिएंट अमेरिका, डेनमार्क और इजरायल में पाया गया हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से BA. 2. 86 के वैरिएंट पर नजर रखी जा रही थी। हालांकि, कुछ घंटों पहले ही भारी संख्या में संक्रमित मिले हैं।  स्वास्थ्य एजेंसियों का कहना है कि कुछ संक्रमित की रिपोर्ट अमेरिका, इजरायल और डेनमार्क से मिले हैं। वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, कहा जा रहा है कि सभी वायरस SARS-CoV-2,कोविड 19 के बाद आए हैं। हालांकि, इन वैरिएंट में कुछ बदलाव महसूस किए गए हैं। ये किस तरीके से फैलता है।  इसके लिए वैक्सीन और दवाइयों का इंतजाम किया जा रहा है। वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए बताया है कि ये तेजी से फैल रहा है, लेकिन संक्रमित  लोगों की संख्या को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ पिछले 3 वेरिएंट और 7 वैरिएंट पर कई दिनों से नजर बनाए हुए हैं। वे लगातार सर्विलांस से नजर रख रहे हैं। इस वायरस के कितने संक्रमित अब तक मिले हैं। इस मामले पर डॉक्टर एस वेसली लॉग का कहना है कि इस कोविड 19 के 36 वैरिएंट जोकि अब तक मार्केट में आ चुके हैं।  उन्होंने बताया कि देखते हैं कि  BA. 2. 86 का वेरिएंट लोगों पर वैक्सीन और दवाइयों पर कितना असर डालता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.