नेल पॉलिश से कैंसर कैसे होगा?
हालांकि, नेल पॉलिश लगाना बंद कर दिया जाए, ऐसा कोई एक्सपर्ट नहीं कहता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और लोगों द्वारा पता चला है कि नेल पॉलिश में ऐसे इंग्रिडिएंट्स होते हैं, जो कैंसरकारक होते हैं। जैसे, हाल ही में एक ब्यूटी सोशल इंफ्लूएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, कैसे उसने नेल पॉलिश को बनते हुए देखा और उनमें ऐसे केमिकल्स को डालते हुए देखा कि उन्होंने नेल पेंट से ही दूरी बना ली। असल में नेल पेंट बनाने के लिए उसमें टोल्यूनिन, फॉर्मल्डिहाइड और डिब्यूटिल जैसे पदार्थ डाले जाते हैं, जिनसे कैंसर हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार भी इन नेल पेंट्स का इस्तेमाल जोखिम भरा हो सकता है। [caption id="attachment_858919" align="alignnone" ]क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसमें कोई दो राय नहीं है कि नेल पॉलिश कैंसरकारक नहीं होती है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर पहले भी कई बार बड़े-बड़े हानिकारक खुलासे हो चुके हैं। इसलिए नेल पॉलिश के इस्तेमाल पर भी विशेषज्ञ संभलकर यूज करने की सलाह देते हैं। कई डॉक्टरों का मानना है कि नेल पेंट में जहरीले तत्व होते हैं। तो वहीं, कुछ अन्य एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेल पेंट जितनी चमकीली होगी, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। इनमें जो चमकने वाले पार्टिकल्स डाले जाते हैं, उन्हीं से कैंसर हो सकता है। जिन नेल पेंट्स में टोल्यूइन होता है, उसे लगाने के बाद आपके सिर में दर्द और चक्कर आ सकते हैं। डिब्यूटाइल फथलेट से बनी नेल पेंट लगाने से प्रजनन शक्ति कम हो सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार नेल पेंट खरीदते समय इन बातों का ख्याल रखना चाहिए जब भी नेल पॉलिश खरीदे, तो पहले उसके पीछे लिखे इंग्रिडिएंट्स को पढ़ लें, जैसे आपको इन चीजों से बनी नेल पेंट नहीं लगानी चाहिए।- टोल्यूनिन
- फॉर्मल्डिहाइड
- डाइब्यूटिल फथलेट
- कपूर
- जाइलीन
ऐसे रखें नाखूनों का ख्याल
- केमिकल फ्री नेल पेंट लगाएं।
- ऊपर दी गई चीजों से बनी नेल पॉलिश न लगाएं।
- अगर नाखूनों में कोई संक्रमण है, तो उस वक्त कोई भी नेल पेंट न लगाएं।
- ज्यादा शाइन वाले और चमकीले रंग की नेल पॉलिश लगाने से बचें।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।