TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

बेंगलुरु में मिला Zika Virus का पहला मामला, जानें इसके लक्षण और बचाव पर एक्सपर्ट डॉक्टर की राय

Zika Virus: हाल ही में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद कर्नाटक में 5km के दायरे में अलर्ट जारी किया गया है।

Image Credit: Freepik
Zika Virus: बेंगलुरु के पास चिक्काबल्लापुर में जीका वायरस संक्रमित मरीज का पता चला है। इसका मामला सामने आने के बाद अस्पतालों में आ रहे बुखार के सभी मरीजों की जांच की जा रही है। सावधानी के तौर पर चिक्काबल्लापुर के पांच किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। चलिए इस लेख के माध्यम से जान लेते हैं जीका वायरस के कारण, लक्षण और बचाव पर Shivain Multispeciality Hospital के एक्सपर्ट डॉक्टर एम के शर्मा (MD) की राय।

जीका वायरस क्या होता है

जीका वायरस एक इंफेक्शन है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। अधिकतर लोगों में जीका वायरस के गंभीर लक्षण पैदा नहीं करता है। हालांकि, अगर कोई गर्भवती संक्रमित होती है, तो यह पैदा होने वाले बच्चों को भी यह जीका वायरस असर कर सकता है। इस वायरस का मच्छर दिन और रात दोनों में काटता है। यह एक से दूसरे में फैल सकता है। ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में मिला जीका वायरस संक्रमित मरीज, 5km के दायरे में अलर्ट; कितना खतरनाक है ये Virus?

कैसे फैलता है जीका वायरस

  • जीका वायरस मच्छरों के काटने से
  • शारीरिक संबंध बनाने से
  • ब्लड ट्रांसफ्यूजन
  • गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे में भी फैल सकता है।

कैसे बचाव करें

  • अपने घर के आसपास और किसी भी जगहों पर पानी रुकने न दें।
  • शाम और सुबह घर के अंदर रहें, क्योंकि मच्छर सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं।
  • अपने कपड़ों और जूतों को पर्मेथ्रिन, एक कीटनाशक से स्प्रे करें।
  • बाहर जब भी जाएं, लंबी बाजू के कपड़े पहनें।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---