Kidney Disease Signs: किडनी (Kidney) हमारे शरीर का सबसे इंपोर्टेंट ऑर्गन है। किडनी के बिना हमारा शरीर काम करना बंद भी कर देता है और ज्यादा दिनों तक लाइफ आपकी नहीं टिक पाती है। आप जो भी खाते हैं, वो सब पेट में डाइजेस्ट होने के दौरान अलग-अलग तरह के हानिकारक केमिकल्स बाहर छोड़ते हैं। अगर इनको शरीर से बाहर नहीं कर पाते हैं, तो अंदर ही अंदर जहर भरने लगता है और इन सारे प्रोसेस में किडनी का अहम रोल होता है।
हमारी किडनी जरूरी तत्वों को फिल्टर करने के बाद खून में सारे पोषण को पहुंचा देती है और बाकी नुकसान करने वाली चीजों को पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है। हमारे शरीर में जितने भी जरूरी अंग हैं, वो सभी अपनी सुरक्षा खुद कर लेते हैं। कभी-कभी हमारी कई खराब आदतों की वजह से किडनियों पर असर होने लगता है।
ऐसे में कई लोगों को सही जानकारी नहीं होती है कि किडनी पर बुरा प्रभाव भी हो सकता है और किडनी खराब कंडीशन में पहुंच जाती है और किडनी की बीमारी के कुछ संकेतों पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है। इस विषय पर News24 से Dr. JP Agarwal (Agarwal Medi Care Centre,Bazaria Ghaziabad) ने किडनी के जुड़े कुछ संकेतों के बारे में अहम जानकारियां दी-
पेशाब झागदार होना
पेशाब में ज्यादा बुलबुले दिखना भी प्रोटीन का संकेत देते हैं। यूरिन में पाया जाने वाला सामान्य प्रोटीन, एल्ब्यूमिन होता है और यह वहीं प्रोटीन है जो अंडे में भी पाया जाता है।
आंखों के आसपास सूजन
आपकी आंखों के आसपास की सूजन इस बात का कारण हो सकती है कि आपकी किडनी बड़ी मात्रा में प्रोटीन को शरीर में रखने के बजाय पेशाब के जरिए लीक कर रही है।
पैरों में सूजन
किडनी की कार्यक्षमता कम होने से सोडियम रिटेंशन हो सकता है, जिससे आपके पैरों में सूजन हो सकती है।
भूख कम लगना
यह एक बहुत ही सामान्य लक्षण है, लेकिन किडनी की कम कार्यक्षमता के कारण विषैले पदार्थों का निर्माण इसका एक कारण हो सकता है।
मांसपेशियों में ऐंठन
इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस किडनी की खराब कार्यप्रणाली का एक रूप हो सकता है। कम कैल्शियम का लेवल और खराब फास्फोरस मांसपेशियों में ऐंठन करती है।
ये भी पढ़ें- Heart Attack आए तो कैसे दें CPR? स्टेप्स से समझें
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी हेल्थ एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।