5 लक्षण नजर आएं तो सावधान,हो सकती है किडनी की बीमारी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Image Credit: Freepik
Kidney Disease: किडनी शरीर का सबसे अहम अंग है। यह शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने में हेल्प करते हैं। इसके साथ ही अन्य कई कामों में भी अहम रोल निभाते हैं। हालांकि, बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों के कारण लोग किडनी से जुड़ी कई परेशानियों का शिकार होते हैं। ऐसे में इन लक्षणों से किडनी से जुड़ी बीमारियों की पहचान कर आप बचाव कर सकते हैं।
शरीर में मौजूद हर एक अंग जरूरी होता है। दिल से लेकर किडनी तक, सभी शरीर के अंग हमारे लिए जरूरी होते हैं। Kidney हमारे लिए काफी ज्यादा अहम होती है, क्योंकि यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है। हमारी बदलती लाइफस्टाइल और खानपान का असर हेल्थ पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों हर कोई किडनी से जुड़ी समस्याओं (Kidney Disease) को झेल रहा है।
ऐसे में काफी जरूरी है कि टाइम रहते इन परेशानियों की पहचान कर सही उपचार किया जाए, ताकि गंभीर स्थिति होने से पहले रोका जा सके। इस लेख के माध्यम से और Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah की हेल्प से जान लेते हैं किडनी से जुड़े कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जो अक्सर रात के टाइम में नजर आते हैं और किसी समस्या का संकेत बन सकते हैं।
स्टोन (Stone)
किडनी के भीतर मिनरल्स और सॉल्ट से बने क्रिस्टल के जमा होने की स्थिति किडनी स्टोन का कारण बनती है। यह इतना गंभीर दर्द की वजह बन सकता है कि कुछ लोगों को पेशाब की भी परेशानी बनी रहती है।
पेन किलर (Pain Killer)
दर्द होने पर पेन किलर खाने से शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है, इससे किडनी खराब हो सकती है। कई लोग कई सालों तक पेनकिलर दवाई खाते रहते हैं, जो सेहत पर असर डालता है।
पैरों में सूजन (Swelling in Legs)
पैरों की सूजन भी किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। शाम या रात होने के बाद पैरों में सूजन बढ़ती है और सुबह होते ही कम हो जाती है, तो किडनी की बीमारियां हो सकती हैं। यह क्रोनिक किडनी फेलियर या ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस (Glomerulonephritis) दवा के कारण किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है।
आंखों के आस-पास आती है सूजन (Puffy Eyes)
अगर आंखों के आसपास सूजन आने लगे है तो इसका मतलब है कि पेशाब में प्रोटीन की मात्रा बढ़ गई है। इसका मतलब यही है कि किडनी के फिल्टर खराब हो रहे हैं और उससे प्रोटीन का लीकेज हो रहा है।
बार-बार पेशाब आना (Frequent Urination)
अगर रात में बार-बार पेशाब आ रहा है, तो यह भी किडनी डिजीज का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर किसी को किडनी की समस्या से ग्रस्त हैं, तो उसे रात में यूरिन करने के लिए दो या दो से ज्यादा बार उठना पड़ता है। अगर ऐसे कोई लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.