High Blood Pressure Symptoms: ब्लड प्रेशर की समस्या ऐसी है जिससे न जाने कितने लोग ग्रस्त हैं, किसी को बीपी हाई की दिक्कत है तो किसी को लो बीपी की समस्या रहती है। हाई ब्लड प्रेशर के बारे में तो आधे लोग अनजान रहते हैं कि उन्हें यह दिक्कत है भी या नहीं। इसका कारण है बीमारी के बारे में जानकारी न होना, लक्षणें की पहचान न होना। इसके कोई खास लक्षण नहीं होते हैं, बड़े ही सामान्य और आसानी से समझें जाने वाले संकेत होते हैं। अगर आप इससे पीड़ित है तो सुबह-सुबह शरीर में इन लक्षणों पर गौर करें।
ऐसे हो सकते हैं सुबह दिखने वाले लक्षण
वैसे तो हाई बीपी को अब लोग आम बीमारी मानने लगे हैं लेकिन ये धीरे-धीरे घातक बन सकती है और परिणामस्वरूप हार्ट अटैक या स्ट्रोक आ सकता है। इसे स्लो एंड साइलेंट किलर कहा जाता है। इसलिए समय पर बीमारी को पकड़ लें और इलाज शुरू कर दें। इन 8 संकेतों को न करें नजरअंदाज
चक्कर आना
सुबह नींद खुलने के बाद सिर घूमना या चक्कर आना, इसका संकेत है कि आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है।
धुंधला दिखाई देना
सुबह उठने के बाद धुंधला नजर आना भी एक इशारा है कि आपका बीपी हाई हो सकता है। अगर आप चश्मा पहनते हैं तो उस कारण भी दिखने में समस्या हो सकती है।
[caption id="attachment_285300" align="aligncenter" ] High blood pressure[/caption]
थकान
रातभर अच्छी नींद लेने के बाद भी सुबह उठकर थकान महसूस करना, ऐसा हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से हो सकता है।
मुंह सूखना
हाई ब्लड प्रेशर होने से आपका मुंह बार-बार सूखा लगेगा, आपको बार-बार प्यास लग सकती है। ड्राई माउथ की समस्या हाई बीपी का एक संकेत है।
नाक से खून निकलना
अगर सुबह जागने के बाद आपके नाक से अचानक खून निकलने लगता है तो इसका मतलब है कि आपको हाई बीपी की परेशानी है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रेशर बढ़ने से नसें फटने लगती है और नाक के रास्ते खून बाहर निकल जाता है।