TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Heart attack symptoms in women: महिलाओं में ये लक्षण हार्ट अटैक की ओर करते हैं इशारा, भूलकर भी न करें इग्नोर

Heart attack symptoms in women: अभी तक आपने हार्ट अटैक की समस्या ज्यादातर पुरुषों के साथ होती देखी है, लेकिन हाल में हाल में खुलासा हुआ कि 47 साल की फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ जानकारी साझा कि ‘उन्हें दिल का […]

Heart attack symptoms in women how to keep heart healthy
Heart attack symptoms in women: अभी तक आपने हार्ट अटैक की समस्या ज्यादातर पुरुषों के साथ होती देखी है, लेकिन हाल में हाल में खुलासा हुआ कि 47 साल की फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ जानकारी साझा कि 'उन्हें दिल का दौरा पड़ा था'। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग दिखते हैं। हार्ट अटैक में ब्लड फ्लो ब्लॉक हो जाता है, जिससे हार्ट तक ब्लड सर्कुलेट नहीं हो पाता। जब किसी महिला को हार्ट अटैक होता है तो उसे पुरुषों की तुलना में अस्पताल में लंबे समय तक रहने की जरूरत होती है। साथ ही पुरुषओं के मुकाबला महिलाओं के मरने की अधिक आशंका होती है। महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षणों को लेकर 2 साल पहले अमेरिका में एक रिसर्च हुई थी। और पढ़िए – Vitamin B Benefits: सिर दर्द से लेकर दिल तक का ख्याल रखता है ये विटामिन, जान लें और भी जबरदस्त फायदे

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग दिखते हैं

दैनिक भारस्कर में छपी एक खबर के अनुसार, अमेरिका के क्लीवलैंड क्लीनिक मेडिकल सेंटर की रिसर्च में दावा किया गया है कि महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान छाती में दर्द होता है। इसके अलावा कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो सिर्फ महिलाओं में ही दिखते हैं। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगर महिलाओं में ठंडा पसीना निकलना, पेट में दर्द रहना, आराम के बावजूद थकान रहना जैसे लक्षण लगातार दिख रहे हैं तो उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। और पढ़िए –  Hair Growth TIPS: नहाने से पहले बालों में लगाएं ये चीज…तेजी से बढ़ेंगे हेयर…ये 5 बड़ी समस्याएं होंगी छूमंतर

महिलाओं में हार्ट अटैक का इशारा करते हैं ये लक्षण (These symptoms indicate heart attack in women)

  1. सांस लेने में समस्या
  2. पेट में दर्द होना
  3. ठंडा पसीना आना
  4. सीने में दर्द, जलन और बेचैनी
  5. थकान महसूस होना
  6. चक्कर आना
  7. कंधा और जबड़ा में दर्द होना

हार्ट को हेल्दी रखने के सामान्य टिप्स

  1. दिल को स्वस्थ रखने के लिए मोटापा को कंट्रोल करें।
  2. हार्ट की हेल्थ को बढ़िया रखने के लिए रोज 1 किलोमीटर पैदल चलें
  3. सप्ताह में 5 दिन 45 मिनट तक रोज वर्कआउट करें।
  4. धूम्रपान और एल्कोहन के सेवन से दूरी बना लें।
  5. डाइट में गेहूं की रोटी की जगह बाजरा, ज्वार या रागी का आटा शामिल करें।
  6. आम, केला, चीकू जैसे ज्यादा मीठे फल कम खाएं।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.