TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले ही शरीर देने लगता हैं ये संकेत, वैस्कुलर सर्जन ने बताया कैसे पहचानें लक्षण

Heart Attack Symptoms: दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. इसी बारे में बता रहे हैं वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुमित कपाड़िया. डॉक्टर से जानिए हार्ट अटैक आने से पहले शरीर कौन-कौन से संकेत देने लगता है.

हार्ट अटैक आने से पहले क्या संकेत देता है?

Heart Attack Ke Lakshan: दिल का दौरा तब पड़ता है जब दिल तक खून सही तरह से नहीं पहुंच पाता है. यह रक्त वाहिनियों में अवरोध पैदा होने से हो सकता है. यह अवरोध एक दिन में नहीं आता बल्कि हाई कॉलेस्ट्रोल के चलते या किन्हीं और दिक्कतों के कारण धीरे-धीरे रुकावट बढ़ती है और हार्ट अटैक की वजह बनती है. ऐसे में हार्ट अटैक आने से कुछ दिन पहले से ही शरीर पर कुछ लक्षण (Heart Attack Symptoms) नजर आ सकते हैं. इसी बारे में बता रहे हैं वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुमित कपाड़िया. आप भी जानिए दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर कौन-कौन से संकेत देने लगता है.

हार्ट अटैक आने से पहले दिखते हैं ये साइन

डॉ. सुमित कपाड़िया का कहना है कि शरीर चीखने से पहले फुसफुसाता है, यानी हार्ट अटैक आने से पहले शरीर पर कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं जिन्हें समय रहते पहचानना जरूरी होता है -

---विज्ञापन---

हमेशा थकान - थोड़ा काम करने के बाद या हल्की एक्टिविटी से भी शरीर में थकान महसूस होने लगती है. यह संकेत हो सकता है कि आपके दिल पर बहुत ज्यादा तनाव पड़ रहा है.

---विज्ञापन---

दिल में असहज महसूस होना - सीने में तेज दर्द होना ही हार्ट अटैक का लक्षण नहीं होता है. सीने पर प्रेशर फील होना या भारीपन लगना भी दिल की असहजता का संकेत होता है.

सांस फूलना - थोड़ा सा ही कोई काम करने पर अगर सांस फूलने लगती है तो इस दिक्कत को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें - पथरी को गलाने के लिए क्या खाना चाहिए? आचार्य बालकृष्ण ने कहा किडनी स्टोन में खा लीजिए ये पत्ते, पिघल जाएगी पथरी

ठंडे पसीने - बिना कोई काम किए भी अगर ठंडे पसीने आने लगे हैं तो यह एक रेड फ्लैग है और हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

अपच और जी मितलाना- कई बार जी मितलाना और अपच को एसिडिटी का असर समझ लिया जाता है. लेकिन, महिलाओं में यह दिल का दौरा पड़ने की शुरुआत का लक्षण हो सकता है.

इन हिस्सों में दर्द - अगर बाएं हाथ में, कंधे पर या जबड़े में दर्द होने लगे तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. यह दिल का दौरा पड़ने का संकेत (Heart Attack Sign) हो सकता है.

हार्ट अटैक किसे ज्यादा आता है

  • हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स में शामिल है. हाई ब्लड प्रेशर से रक्त धमनियां डैमेज होने लगती हैं और इनमें ब्लॉकेज ज्यादा हो सकती है.
  • हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) के मरीज भी हार्ट अटैक का शिकार हो सकते हैं. कॉलेस्ट्रोल रक्त धमनियों में जमने लगता है जिससे रक्त प्रवाह ठीक तरह से नहीं हो पाता है.
  • डायबिटीज के मरीजों को भी हार्ट अटैक का खतरा रहता है. इससे वाहिनियां डैमेज होने लगती हैं.
  • बहुत ज्यादा मोटापा दिल की बीमारियों की वजह बनता है.
  • जिनके परिवार में किसी को हार्ट अटैक आया हो उन लोगों में हार्ट अटैक आने का रिस्क रहता है.
  • 45 वर्ष से ज्यादा और 55 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं में हार्ट अटैक आने का खतरा ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें - मस्तिष्क के लिए 4 खतरे क्या हैं? डॉक्टर ने बताया आपकी ये आदतें दिमाग को डैमेज करती हैं

अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---