Covid Alert: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है। यहां कोविड-19 एकबार फिर से लोगों को डराने लगा है। बता दें कि इस बार कोरोना के 4 नए वेरिएंट्स से लोग प्रभावित हो रहे हैं। ये सभी वेरिएंट ओमिक्रॉन फैमिली के हैं- NB.1.8.1, JN.1, XFG सीरीज और LF.7। दिल्ली से सटे इलाकों में भी कोरोना का कहर बढ़ गया है। नोएडा में 28 मई को 19 कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं।
हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां मंगलवार तक 16 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है। हालांकि, राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने स्थिति नियंत्रित होने का दावा किया है और लोगों से पैनिक न करने की सलाह दी है।
पंजाब के लुधियाना में भी पिछले 24 घंटों में एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, कुल एक्टिव मामलों की बात करें, तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 मई की सुबह तक 1010 मरीजों के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से अबतक 7 लोगों की मौत हुई हैं। यूपी और बिहार में भी पिछले 2 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहां भी निगरानी तेज कर दी गई है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मुख्य स्पॉट सेंटर्स हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले 100 से पार हैं। छत्तीसगढ़ और गोवा में भी 1-1 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के कितने सक्रिय मामले? किस राज्य में सबसे अधिक मरीज? यहां पढ़ें ताजा आंकड़े
क्या घबराने की जरूरत है?
हालांकि, कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग फिलहाल लोगों से घबराने के लिए मना कर रहे हैं। सभी नागरिक स्वच्छता और नियमों का पालन करेंगे, तो इंफेक्शन से बच सकेंगे। WHO ने भी पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा है। कोविड-19 के लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ...