TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

देश में कोरोना को लेकर ताजा अपडेट, फिर बढ़ने लगे मामले, 24 घंटे में मिले इतने केस

Covid New Cases Updates: देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए है।

Image Credit: Freepik
Covid New Cases Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव मामले 249 दर्ज किए गए हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,33,293 दर्ज की गई है। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,01,150) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,608 हो गई है और रिकवरी दर 98.81 % है। कोरोना मामले की मृत्यु दर 1.19 % है। देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये भी पढ़ें- डिमेंशिया के मरीजों के लिए रेड मीट और बटर कितना फायदेमंद? रिसर्च में आए चौंकाने वाले नतीजे 

Covid 19 के लक्षण

  • बुखार
  • ड्राई कफ
  • थकान
  • नाक बंद
  • आंख लाल हो जाना
  ये भी पढ़ें- क्या है Cholesterol का सही लेवल? खतरे के निशान तक पहुंचा तो कैसे करेंगे बचाव 
  • गला खराब होना
  • सिर दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • स्वाद और स्मेल न आना

2020 में आया था कोरोना

केरल में 27 जनवरी, 2020 को कोविड का पहला मामला सामने आया था। जहां एक 20 साल की महिला को सूखी खांसी और गले में खराश होने की वजह से डॉक्टर के पास गई थी, तब टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि की थी। Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---